Sunday, January 11, 2026

              रायपुर : धान बीज उत्पादक कृषकों को मिला 1.48 करोड़ अग्रिम भुगतान

              • कृषकों को बीज निगम तक प्रमाणित बीज लाने के लिए परिवहन भाड़ा का भी प्रावधान 

              रायपुर: राज्य सरकार किसानों को उच्च गुणवत्ता एवं अच्छी किस्म के बीज उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बीज प्रकिया केन्द्र अभनपुर जिला रायपुर द्वारा खरीफ वर्ष 2026 में रायपुर जिले के कृषि विभाग के बीज मांग लगभग 30000 क्विंटल के लिए बीज तैयार करने की प्रकिया जारी है। वर्ष 2025 में कुल 429 कृषकों का 772.500 हेक्टेयर में बीज उत्पाटन के तहत बीज प्रमाणिकरण संस्था के साथी पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कराया गया था। बीज प्रकिया केन्द्र अभनपुर के सहायक बीज प्रमाणिकरण अधिकारी श्रीमती हंसा साहू द्वारा खेतों का निरीक्षण कर कृषकों को जरूरी सलाह दी गई। उनके द्वारा फसलों की उपज का आकलन के आधार पर बीज प्रकिया केन्द्र में अब तक 215 कृषकों का 20000 क्विंटल बीज का उर्पाजन किया जा चुका है। साथ ही उपार्जित बीजों का कृषकों के समक्ष संसाधन ग्रेडिंग का कार्य 16 दिसम्बर 2025 से प्रारंभ किया जा चुका है।

              बीज निगम के प्रबंध संचालक श्री अजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर बीज उत्पादक कृषकों को 15 दिवस के अन्दर 1.48 करोड़ राशि का अग्रिम भुगतान किया गया है। बीज उत्पादक कृषकों को निगम में प्रमाणित बीज लाने हेतु जुट बैग कृषकों को प्रदाय किया जाता है। कृषकों को बीज लाने के लिए शून्य से 25 किलो तक के लिए 50 रूपए, 28 से 50 किलो तक के लिए 55 रूपए एवं 50 से अधिक किलो के लिए 80 रूपए प्रति क्विंटल परिवहन भाड़ा दिया जाता है। इससे बीज उत्पादक कृषकों को बीज निगम में बीज लाने पर सहकारी समिति में विकय से अधिक मूल्य प्राप्त हो रही है।


                              Hot this week

                              KORBA : जिले में अब तक किसानों से 1644752 क्विंटल धान की हुई खरीदी

                              66.27 प्रतिशत धान का हुआ उठावकोरबा (BCC NEWS 24):...

                              रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका ने प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का किया शुभारंभ

                              युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान का आह्वानरायपुर: राज्यपाल...

                              Related Articles

                              Popular Categories