Sunday, January 11, 2026

              कोरबा: चोरों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की, घरों में खड़े वाहनों से पार्ट्स चोरी किये, CCTV में कैद हुई घटना, इलाके में दहशत; जांच में जुटी पुलिस

              कोरबा: जिले के दर्री और एमपी नगर थाना क्षेत्रों में घरों के बाहर और अंदर खड़े वाहनों से पार्ट्स चोरी करने और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

              पहली घटना दर्री थाना क्षेत्र के एचटीपीएस आवासीय परिसर स्थित अलखनंदा विहार में हुई। यहां मकान क्रमांक एफ-9 में रहने वाले अजय राय के घर को निशाना बनाया गया। देर रात करीब 1 बजे उनके आंगन में खड़ी बुलेट से नंबर प्लेट, हेडलाइट, हॉर्न सहित कई महंगे पार्ट्स चोरी कर लिए गए।

              पास की एक ऑटो पार्ट्स दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन संदिग्ध युवक चोरी करते हुए कैद हुए हैं। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

              घरों के बाहर खड़े वाहनों के पार्ट्स चुरा ले गए

              दूसरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एमपी नगर में सामने आई है। यहां भी घरों के बाहर खड़े वाहनों के पार्ट्स चोरी किए गए और तोड़फोड़ की गई। निहारिका क्षेत्र में दो लड़कों को एक कार की हेडलाइट निकालते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखा गया।

              बताया गया कि गाड़ी का सायरन बजने पर वे हेडलाइट छोड़कर भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है।।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रोजेक्ट उन्नति से संवर रहा भविष्य

                              मनरेगा श्रमिकों के परिवार अब बनेंगे कुशल राजमिस्त्रीरायपुर: बस्तर...

                              KORBA : जिले में अब तक किसानों से 1644752 क्विंटल धान की हुई खरीदी

                              66.27 प्रतिशत धान का हुआ उठावकोरबा (BCC NEWS 24):...

                              Related Articles

                              Popular Categories