Sunday, January 11, 2026

              कोरबा: चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या, पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर ले ली जान, बीच-बचाव करने आए बेटे को भी किया घायल; आरोपी को आजीवन कारावास

              कोरबा: जिले में चरित्र संदेह के चलते पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की जान ले ली थी और बीच-बचाव करने आए बेटे को भी घायल कर दिया था। यह फैसला तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश के न्यायालय ने करीब दस माह की सुनवाई के बाद सुनाया है।

              अपर लोक अभियोजक कृष्ण कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह घटना रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र के ओमपुर में हुई थी। मृतिका सीमा पटेल ने अपने पहले पति की मौत के बाद प्रगति नगर दर्री निवासी गोमा केरकेट्टा से दूसरा विवाह किया था। गोमा अक्सर ओमपुर आता-जाता रहता था।

              रात में चरित्र संदेह को लेकर हुआ विवाद

              घटना 27 फरवरी 2025 की रात करीब 3:30 बजे की है। गोमा केरकेट्टा ओमपुर स्थित मकान के एक कमरे में सोया हुआ था। उसी दौरान उसने चरित्र संदेह को लेकर सीमा से विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर गोमा ने सीमा पर टंगिया से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी।

              कुल्हाड़ी से हमला, महिला की मौके पर मौत

              मां की चीख सुनकर भाई-बहन कमरे में पहुंचे। बेटे ने बीच-बचाव का प्रयास किया, तो गोमा ने उसे भी कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गोमा मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल सीमा पटेल को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

              बीच-बचाव करने आए बेटे पर भी हमला

              चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने अपनी टीम के साथ आरोपी गोमा केरकेट्टा को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले की सुनवाई तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार नंदे के न्यायालय में हुई। सुनवाई के दौरान प्रस्तुत किए गए पर्याप्त साक्ष्य, सबूत और मजबूत विवेचना के आधार पर आरोपी गोमा केरकेट्टा को दोषी पाया गया। न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका ने प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का किया शुभारंभ

                              युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान का आह्वानरायपुर: राज्यपाल...

                              KORBA : टीबी से घबराने की जरूरत नहीं, इलाज संभव – मंत्री लखनलाल देवांगन

                              मंत्री श्री देवांगन ने टीबी मरीजों को निक्षय मित्र...

                              रायपुर : 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 11 से 15 जनवरी तक

                              रायपुर: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एवं...

                              Related Articles

                              Popular Categories