Sunday, January 11, 2026

              रायपुर : धान विक्रय की राशि से होगी घर की मरम्मत 

              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन की पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित धान उपार्जन व्यवस्था किसानों के लिए संबल बन रही है। दुर्ग जिले के ग्राम अछोटी निवासी किसान श्री नुलम साहू ने इस वर्ष अपने 2 एकड़ 30 डिसमिल कृषि भूमि में धान की फसल ली। धान कटाई के उपरांत उन्होंने उपार्जन के तहत 40 क्विंटल धान का विक्रय किया है तथा वर्तमान में रबी फसल की तैयारी में जुटे हुए हैं।

              किसान श्री नुलम साहू अपनी पत्नी के साथ धान उपार्जन केंद्र कुथरेल पहुंचे, जहां   किसानों की सुविधा हेतु शेड, स्वच्छ पेयजल, शौचालय सहित अन्य आवश्यक इंतजाम को देखकर प्रसन्नता जताई। केंद्र पर धान की गुणवत्ता जांच के पश्चात समिति के मजदूरों द्वारा धान भराई, सिलाई एवं तौलाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है तथा तौलाई के पश्चात किसानों को तत्काल रसीद प्रदान की जा रही है, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी हुई है।

              किसान श्री नुलम साहू ने धान खरीदी की सुचारु व्यवस्था के लिए विष्णुदेव सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उत्पादन अपेक्षाकृत कम होने के बावजूद शासन की उपार्जन व्यवस्था से उन्हें आर्थिक राहत मिली है। धान विक्रय से प्राप्त राशि का उपयोग वे अपने घर की मरम्मत में करेंगे। उल्लेखनीय है कि धान खरीदी का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खातों में किया जा रहा है तथा केंद्रों पर सतत निगरानी के लिए अधिकारी तैनात हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : वनमंत्री केदार कश्यप से बीजापुर के पंच-सरपंचों ने की सौजन्य भेंट

                              ग्रामीण विकास एवं सुशासन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने...

                              रायपुर : पक्के मकान का सपना हो रहा साकार, ग्रामीण परिवारों का आवास बन कर तैयार

                              प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने श्री कृष्णा विश्वास को...

                              Related Articles

                              Popular Categories