Monday, January 12, 2026

              रायपुर : पक्के मकान का सपना हो रहा साकार, ग्रामीण परिवारों का आवास बन कर तैयार

              • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने श्री कृष्णा विश्वास को दिया सुरक्षित आशियाना

              रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जिले के जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों के पक्के आवास के सपने को साकार कर रही है। कभी कच्चे मकानों में रहने को विवश हो रहे परिवारों के जीवन में अब सुरक्षा और सम्मान आ रहा है। कलेक्टर के निर्देशन तथा जिला पंचायत सीईओ के नेतृत्व में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अंचलों में पक्के आवासों का निर्माण तेज गति से हो रहा है।

              अम्बिकापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत अजरिमा में निवासरत श्री कृष्णा विश्वास का पक्का आवास बनकर तैयार हो गया है। उनकी पुत्री सुश्री ताप्सी विश्वास ने बताया कि पूर्व में उनका परिवार कच्चे मकान में निवास करता था, जहां विशेषकर बारिश के दिनों में रहना अत्यंत कठिन हो जाता था। छत से पानी टपकने के साथ-साथ जहरीले जीव-जंतुओं का भय भी बना रहता था। श्री कृष्णा विश्वास ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत शासन से प्राप्त प्रोत्साहन राशि ने उनके परिवार को पक्का मकान बनाने का संबल दिया। कृषि मजदूरी से जमा पूंजी को शासन की सहायता राशि के साथ जोड़कर उन्होंने अपने सपनों का पक्का मकान तैयार किया। आज इस आवास में उनके माता-पिता एवं दादा सहित कुल पांच सदस्य सुरक्षित और सम्मानपूर्वक निवास कर रहे हैं

              सुश्री ताप्सी विश्वास ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों के लिए एक वरदान सिद्ध हो रही है। इस योजना ने न केवल उन्हें सुरक्षित आवास दिया है, बल्कि जीवन में स्थिरता और आत्मसम्मान भी प्रदान किया है। उन्होंने अपने परिवार की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की इस जनकल्याणकारी योजना ने उनके पक्के मकान के सपने को साकार किया है और ग्रामीण परिवारों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : महतारी वंदन योजना : आर्थिक संबल से आत्मनिर्भरता तक महिलाओं के सशक्तिकरण की कहानी

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, आत्मसम्मान और...

                              रायुपर : प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ पक्के घर का सपना-ज्ञानु भगत

                              रायुपर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उद्देश्य ग्रामीण बेघर...

                              Related Articles

                              Popular Categories