Tuesday, January 13, 2026

              KORBA : कलेक्टर दुदावत ने आदिम जाति कल्याण विभाग की ली समीक्षा बैठक

              • शैक्षणिक गुणवत्ता और अधोसंरचना पर दिया विशेष जोर

              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आदिम जाति कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शैक्षणिक गतिविधियों तथा निर्माणाधीन कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रगति की जानकारी ली गई।

              कलेक्टर ने विभाग अंतर्गत संचालित विद्यालयों के शैक्षणिक परिणामों की समीक्षा करते हुए कहा कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों के परिणामों में निरंतर सुधार लाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए प्रभावी शिक्षण रणनीति, नियमित मूल्यांकन एवं विशेष मार्गदर्शन के माध्यम से बच्चों को बेहतर परिणाम दिलाने के निर्देश दिए गए।

              उन्होंने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों को और बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही शैक्षणिक अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण तथा समर्पित प्रयासों के माध्यम से विद्यार्थियों को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करने के निर्देश दिए।

              बैठक में विभाग अंतर्गत स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्यों की भी समीक्षा की गई। आदिवासी बालक आश्रम, पोड़ी उपरोड़ा सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने इन्हें समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोनकोना, बिंझरा सहित अन्य स्थलों पर चल रहे नवीन शैक्षणिक भवनों के निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली और नए शैक्षणिक सत्र से पूर्व सभी कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया।

              कलेक्टर ने अधीक्षक आवास, मिनीमाता बैराज से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अभियंताओं को निर्धारित समय-सीमा से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री श्रीकांत कसेर सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


                              Hot this week

                              रायपुर : अवैध उत्खनन में संलिप्त 2 ट्रैक्टर जप्त

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के प्रबंध संचालक...

                              KORBA : मातृ एवं शिशु स्वास्थ्यः स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ – कलेक्टर दुदावत

                              भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कहीं भी कोई...

                              Related Articles

                              Popular Categories