रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 15 नवंबर 2025 से राज्य के सभी जिले में सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सक्ती जिले के धान उपार्जन केंद्र सक्ती में ग्राम गड़गोड़ी निवासी किसान श्री देवकुमार ने 64.40 क्विंटल धान का सफलतापूर्वक विक्रय कर शासन की किसान-हितैषी व्यवस्था का लाभ उठाया।
किसान श्री देवकुमार के पास लगभग 7.5 एकड़ कृषि भूमि है। उन्होंने बताया कि धान खरीदी केंद्र में सभी व्यवस्थाएं अत्यंत सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं किसान अनुकूल हैं। केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन के माध्यम से धान की सटीक तौलाई की गई तथा हमालों की समुचित व्यवस्था होने के कारण धान उतारने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। पूरी खरीदी प्रक्रिया तेज़, सरल एवं सुचारु रही।
श्री देवकुमार ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित 3100 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य से किसानों को अच्छा आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। साथ ही समय पर भुगतान की व्यवस्था किसानों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है, जिससे उन्हें अपनी आगामी कृषि योजनाओं को सुचारु रूप से संचालित करने में सहायता मिल रही है।
उन्होंने सरकार के धान खरीदा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इससे समय और श्रम दोनों की बचत हो रही है। टोकन व्यवस्था के कारण खरीदी केंद्रों पर भीड़ नियंत्रण में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है तथा किसानों को निर्धारित समय पर अपनी उपज विक्रय करने का अवसर मिल रहा है।
किसान श्री देवकुमार ने किसानों के हित में लागू की गई इन सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं जनहितकारी व्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसी योजनाएं किसानों की आर्थिक स्थिति को सशक्त एवं मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

(Bureau Chief, Korba)




