Friday, January 16, 2026

              KORBA : कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की ली समीक्षा बैठक

              • योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश
              • अनुबंध निरस्त ठेकेदारों पर ब्लैकलिस्टिंग की कार्रवाई सुनिश्चित करने के सख़्त निर्देश

              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक लेकर जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्वीकृत कार्यों को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए, ताकि आम नागरिकों को स्वच्छ पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत जलस्रोतों, टंकियों, पाइपलाइन एवं घरेलू नल कनेक्शनों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हांकित जलस्रोतों और पाइपलाइनों को शीघ्र चालू किया जाए तथा जिन क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाएं तैयार हो चुकी हैं, वहां जलापूर्ति को ऑपरेशनलाइज किया जाए।

              कलेक्टर श्री दुदावत ने करतला, कटघोरा एवं पोड़ी उपरोड़ा विकासखंडों में लंबित कार्यों को एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने टंकियों की फंक्शनल स्थिति सुनिश्चित करने तथा उनसे वास्तविक जलापूर्ति शुरू करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी ठेकेदारों से कार्य समय पर एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाएं। जिन ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त किए जा चुके हैं, उन्हें नियमानुसार ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। ग्राम पंचायतों में सोलर पंप के माध्यम से किए गए नल कनेक्शनों का सत्यापन कर वास्तविक लाभार्थियों तक जल पहुंच रहा है या नहीं, इसकी जांच के भी निर्देश दिए गए।

              कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुंचाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में एफएसटीसी पूर्ण हो चुकी है और टंकी निर्माण हो गया है, वहां अगले एक माह में कम से कम 50 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करते हुए जलापूर्ति शुरू की जाए। उन्होंने पीवीटीजी (विशेष पिछड़ी जनजाति) बसाहटों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत ‘‘वाटर सप्लाई टू हाउसहोल्ड” कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए, ताकि दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्रों के परिवारों को भी स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, कार्यपालन अभियंता श्री राम उरांव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              रायपुर : धान उठाव में अनियमितता पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई

                              जांच में 2742 क्विंटल धान की कमी, ग्राम खोडरी...

                              KORBA : पाली महोत्सव हेतु रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित

                              कोरबा (BCC NEWS 24): महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर...

                              KORBA : परंपरा को तकनीक से जोड़कर रामकुमार प्रजापति आत्मनिर्भरता की राह में बढ़ा रहे कदम

                              पी.एम. विश्वकर्मा योजना ने हुनर को दिलाई नई पहचानकोरबा...

                              Related Articles

                              Popular Categories