कोरबा: जिले में मड़वारानी पहाड़ पर मंगलवार दोपहर एक चलती ऑटो में अचानक आग लग गई। पेट्रोल पाइप फटने से हुए इस हादसे में ऑटो में सवार परिवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ऑटो पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
बरपाली निवासी राकेश कुमार बरेठ अपने परिवार के साथ गांव से कुछ किलोमीटर दूर स्थित मां मड़वारानी के दर्शन के लिए पहाड़ पर जा रहे थे। चढ़ाई के दौरान यह घटना हुई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
ऑटो चालक राकेश बरेठ ने बताया कि पहाड़ की चढ़ाई के दौरान ऑटो ऊपर नहीं चढ़ पा रहा था। अधिक दबाव के कारण पेट्रोल पाइप फट गया और इंजन गर्म होने से ऑटो में आग लग गई। देखते ही देखते ऑटो धू-धू कर जलने लगा।

ऑटो पूरी तरह जलकर राख
पहाड़ के ऊपर होने के कारण आग बुझाने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी। उरगा थाना पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही ऑटो पूरी तरह जलकर राख हो गया।
उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी और 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और पुष्टि की कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
आगजनी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ समय के लिए आवाजाही बाधित रही। बाद में यातायात सामान्य हो गया।
मड़वारानी पहाड़ पर सड़क मार्ग से ऊपर पहुंचने में लगभग 5 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, जबकि पीछे के रास्ते सीढ़ियों से यह दूरी एक किलोमीटर है।

(Bureau Chief, Korba)




