Wednesday, January 21, 2026

              KORBA : पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम राजस्व एवं मंडी टीम की संयुक्त कार्रवाई कृ उपकेंद्र तुमान में 12 किसानों से लगभग 1000 क्विंटल रकबा समर्पण, अमानक धान की हो रही वापसी

              कोरबा (BCC NEWS 24): आज पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित उपकेंद्र तुमान में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पोड़ी उपरोड़ा तथा मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपकेंद्र में धान उपार्जन प्रक्रिया, रकबा मिलान एवं गुणवत्ता संबंधी दस्तावेजों की विस्तृत जांच की गई। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर कुल 12 किसानों से लगभग 1000 क्विंटल रकबा समर्पण कराया गया। साथ ही समिति परिसर में जमा अमानक धान की वापसी की कार्रवाई नियमानुसार सुनिश्चित की जा रही है। पोड़ी उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मनोज कुमार बंजारे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्रों में किसी भी प्रकार की अनियमितता, ओवर रकबा, अमानक धान या गुणवत्ता संबंधी त्रुटियों को गंभीरता से लिया जाएगा। विभागीय टीमों द्वारा ऐसे निरीक्षण आगे भी लगातार किए जाते रहेंगे ताकि पारदर्शिता एवं सुचारु उपार्जन प्रक्रिया बनाए रखी जा सके। मंडी टीम व राजस्व विभाग ने समिति प्रबंधन को उपार्जन कार्य में पूर्ण अनुशासन, सही रिकॉर्ड संधारण तथा गुणवत्ता मानकों के कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।


                              Hot this week

                              रायपुर : कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा 2026 की समय-सारणी जारी

                              रायपुर: लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा कक्षा 5 वीं...

                              KORBA : शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली में  मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

                              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी...

                              Related Articles

                              Popular Categories