Wednesday, January 21, 2026

              कोरबा: कबाड़ चोरों के हौसले बुलंद, गैस कटर से काटकर ले गए 80 फीट लंबी लोहे की रेलिंग, पार्षद की शिकायत पर मामला दर्ज

              कोरबा: जिले के ढोढ़ीपारा में कबाड़ चोरों ने पैदल चलने वाले लोहे की रेलिंग को गैस कटर से काटकर चुरा लिया। सीएसईबी चौकी क्षेत्र के इस मामले में कई टन लोहे की चोरी का अनुमान है।

              वार्ड नंबर 17 ढोढ़ीपारा के पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने बताया कि नहर किनारे लोगों की आवाजाही के लिए लगाई गई 70 से 80 फीट लंबी लोहे की रेलिंग रातों-रात गायब हो गई। चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर इसे काटा, जिसके कुछ हिस्से नहर में भी गिरे मिले। यह चोरी तब सामने आई जब सुबह लोग वहां से गुजरे।

              श्रीवास ने यह भी बताया कि क्षेत्र से गुजर रही एक बड़ी पाइपलाइन के पास बनी रेलिंग को भी चोरों ने गैस कटर से काट लिया है। उन्होंने आशंका जताई कि यदि रेलिंग के निचले हिस्से और सपोर्टिंग एंगल्स को भी काट दिया जाता है, तो पाइपलाइन का एक बड़ा हिस्सा गिर सकता है, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

              वार्ड के लोगों ने की बैठक

              लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान होकर वार्ड के लोगों ने एक बैठक की। इसमें सर्वसम्मति से कोरबा पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने का निर्णय लिया गया। शिकायत के बाद सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

              पार्षद की शिकायत पर केस दर्ज

              कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने पुष्टि की कि वार्ड पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले कोतवाली थाना पुलिस ने राताखार स्थित दो कबाड़ दुकानों को सील कर वाहन जब्त किए थे।


                              Hot this week

                              रायपुर : समृद्धि की राह पर अग्रसर जिले के किसान

                              किसान हितैषी योजनाओं से किसानों को मिल रहा लाभरायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories