गुजरात: कच्छ के गांधीधाम में एक व्यक्ति को पड़ोसियों ने डीजल डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों पक्षों के बीच घर के बाहर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। गांधीधाम पुलिस ने मामले में दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि 25 जनवरी को रोटरी नगर इलाके में पड़ोसियों के बीच घर के बाहर बैठने को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने 50 साल के करसनभाई को पकड़कर उनके साथ मारपीट की।
इसके बाद जब करसनभाई अपने घर के बाथरूम में गए तो आरोपी उनके पीछे पहुंच गए। वहां उन पर डीजल डालकर आग लगा दी गई, जिससे उनका पूरा शरीर बुरी तरह झुलस गया।
घटना के बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत भुज के जीके जनरल अस्पताल में भर्ती कराया। रात में पुलिस की मौजूदगी में करसनभाई की मौत के पहले बयान दर्ज किया गया। इलाज के दौरान सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई।
घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें…

गुजरात में कच्छ के गांधीधाम में घर के बाहर बैठने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को डीजल डालकर जिंदा जला दिया गया।

पड़ोसियों ने व्यक्ति के ऊपर पानी डालकर आग बुझाई।

करसनभाई गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
3 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
घटना के बाद गांधीधाम बी डिवीजन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस इंस्पेक्टर एसवी गोजिया की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में 30 साल की प्रेमिलाबेन नरेशभाई मातंग, 36 साल की अंजूबेन उर्फ अजीबेन हरेशभाई मातंग और 47 साल के चिमनाराम गोमाराम मारवाड़ी हैं। मामले में एक अन्य महिला आरोपी मंजुबेन लाहिड़ीभाई माहेश्वरी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों में 2 महिलाएं हैं।

(Bureau Chief, Korba)





