कामारेड्डी: तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में एक सरकारी रेजिडेंशियल गुरुकुल स्कूल की 4 छात्राएं चलते ऑटो से गिर गईं। इनमें 8वीं क्लास की एक छात्रा की मौत हो गई। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें छात्राएं चलते ऑटो एक-एक करके गिरती दिख रही हैं।
इसके बावजूद ऑटो ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। बताया जा रहा है कि ऑटो में कुर्सियां रखी थीं। छात्राओं से प्रिंसिपल के घर कुर्सियां पहुंचवाने का काम कराया जा रहा था। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल स्टाफ गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कुर्सियां लेकर आया था। बच्चियों से ही कुर्सियां उतारने और चढ़ाने का काम कराया जा रहा था।

डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हुई है।
मृतक छात्रा की पहचान संगीता के रूप में हुई है। वह बनसवाड़ा मंडल स्थित अनुसूचित जाति समुदाय के छात्रों के लिए संचालित गुरुकुल स्कूल में पढ़ती थी। वह चौथी बच्ची थी, जो चलते ऑटो से गिर पड़ी। इसके बावजूद ऑटो चालक ने वाहन नहीं रोका और वहां से चला गया।
चलते वाहन से गिरने के बाद संगीता को गंभीर हालत में बनसवाड़ा के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले पर प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन और स्टाफ की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

(Bureau Chief, Korba)





