Wednesday, January 28, 2026

            कोरबा: 26 जनवरी को चार सड़क हादसे, 2 छात्रों की मौत, चार घायल, अनियंत्रित होकर खेत में पलटी थार; 2 बाइक आपस में टकराई

            कोरबा: जिले में 26 जनवरी को चार अलग-अलग सड़क हादसे हुए। इन हादसों में 2 छात्रों की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है ज्यादातर हादसे तेज रफ्तार के कारण हुए है।

            पहली घटना में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बाइक सवार छात्र को कार ने टक्कर मार दी। दूसरी घटना में ध्वजारोहण कार्यक्रम से लौट रही 10 साल की छात्रा को बोलेरो वाहन ने रौंद दिया। हादसे में छात्रा ने मौके पर दम तोड़ दिया।

            अन्य 2 हादसे में एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी। वहीं, दो बाइक आपस में टकराने से 2 युवक घायल हुए है।

            बाइक सवार छात्र को टक्कर मारकर भागा कार चालक।

            बाइक सवार छात्र को टक्कर मारकर भागा कार चालक।

            ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था छात्र

            पहली घटना कटघोरा थाना क्षेत्र में हुई। गणतंत्र दिवस की सुबह मुकुटधर पांडे महाविद्यालय का एक छात्र ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार छात्र को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

            मृतक की पहचान कोरबी सिंगिया निवासी समीर रात्रे के रूप में हुई है। कटघोरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू की।

            हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हुई।

            हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हुई।

            बोलेरो ने 10 साल की छात्रा को रौंदा

            दूसरी घटना कटघोरा थाना इलाके के लखनपुर में हुई। ध्वजारोहण कार्यक्रम से लौट रही 10 वर्षीय छात्रा को बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी। छात्रा को गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

            इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया और वे मौके पर जमा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें बोलेरो वाहन नजर आया।

            बोलेरो ने स्कूली छात्रा को रौंदा, मौत।

            बोलेरो ने स्कूली छात्रा को रौंदा, मौत।

            तीसरी घटना कटघोरा से लखनपुर जाने वाले मार्ग पर हुई। लखनपुर के पास एक अनियंत्रित मोड़ पर तेज रफ्तार थार वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क से 20 फीट दूर खेत के मेड में जा गिरा।

            इस हादसे में वाहन में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

            चौथी घटना भी कटघोरा थाना क्षेत्र में सामने आई। यहां दो बाइक आपस में टकरा गईं, जिससे दोनों वाहनों पर सवार दो लोग घायल हो गए।


                          Hot this week

                          रायपुर : नियद नेल्लानार गांवों के 14 ग्रामीणों के जीवन में आई रोशनी

                          नक्सल प्रभावित किस्टाराम और मुकर्रम जैसे अंदरूनी क्षेत्रों के...

                          Related Articles

                          Popular Categories