मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का निधन हो गया है। बुधवार सुबह 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत 5 लोगों की जान गई।
जिस वक्त हादसा हुआ, उनकी मां आशा बारामती के फार्महाउस में टीवी देख रही थीं। फार्महाउस के मैनेजर संपत धायगुडे ने बताया कि आशा ताई ने पूछा- क्या दादा का एक्सीडेंट हो गया?
बेटे की मौत की खबर मां को ना मिले इसलिए हम लोगों ने बंगले का टीवी केबल तुरंत काट दिया। उनका मोबाइल फोन भी फ्लाइट मोड पर डाल दिया। हम उन्हें बता रहे थे कि कुछ नहीं हुआ है।

बारामती में विमान क्रैश होते ही उसमें आग लग गई। कुछ मिनट में पूरा प्लेन जलकर खाक हो गया।
जिद करके बेटे को देखने गईं मां आशा
मैनेजर संपत ने बताया, “माताजी को यह भी लगा कि उन्हें हल्की-फुल्की चोट लगी होगी। तभी टीवी पर खबर आई कि दादा को बारामती अस्पताल ले जाया गया है। हम आशा ताई को बता रहे थे कि कुछ नहीं हुआ है। लेकिन वह पहले ही फार्महाउस के बाहर चलने लगीं और कह रही थीं कि उन्हें दादा से मिलना चाहिए। उन्होंने किसी की नहीं सुनी। आखिरकार, हम अनिच्छा से उन्हें बारामती के बंगले तक ले गए।”
4 दिन पहले मां से मिलने फार्म हाउस आए थे अजित
मैनेजर संपत ने बताया कि 4 दिन पहले अजित दादा अपनी मां से मिलने अपने फार्म हाउस आए थे। शनिवार को सुबह 7:30 बजे वे फार्म हाउस पहुंचे। उन्होंने अपनी मां से करीब 15 मिनट तक बातचीत की। इसके बाद उन्होंने फार्म के सभी मजदूरों को निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों से नए पेड़ लगाने को भी कहा था। बातचीत के बाद वे अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।

अपनी मां के साथ अजित पवार।- फाइल फोटो
अजित की पोस्ट वायरल- सेफ लैंडिंग यानी पायलट महिला है
हादसे के बाद अजित पवार की जनवरी 2024 को की गई सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें अजित ने लिखा था- जब हम हेलिकॉप्टर और प्लेन से यात्रा करते हैं। और अगर वह आराम से लैंड करता है तो हम समझ जाते हैं कि पायलट एक महिला है।

(Bureau Chief, Korba)





