Saturday, January 31, 2026

            KORBA : पाली महोत्सव-2026 के अवसर पर आयोजित होगी ’चैतुरगढ़ थंडर राइड’ साइकिल रेस

            • विजेताओं के लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा

            कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आगामी 15 और 16 फरवरी 2026 को दो दिवसीय ’पाली महोत्सव’ का भव्य आयोजन ग्राम केराझरिया, पाली के महोत्सव ग्राउंड में किया जा रहा है। स्थानीय संस्कृति के संरक्षण और पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महोत्सव के पहले दिन, 15 फरवरी को ’पाली चैतुरगढ़ थंडर राइड 2026’ साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह रेस पाली से शुरू होकर चैतुरगढ़ तक संपन्न होगी, जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरुष प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है, जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 25,000 रुपये, द्वितीय स्थान हेतु 15,000 रुपये और तृतीय स्थान के लिए 10,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त चौथे और पांचवें स्थान पर आने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 1,100 रुपये तथा अगले दो प्रतिभागियों को सांत्वना नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी गूगल लिंक या क्यूआर कोड के माध्यम से अपना पंजीयन 13 फरवरी 2026 की शाम 5ः00 बजे तक करा सकते हैं। प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खेल अधिकारी श्री दीनू पटेल  मोबाइल नंबर 7067747300 एवं सहायक खेल अधिकारी श्री राम कृपाल साहू मोबाइल नम्बर 9074668699 से संपर्क किया जा सकता है।


                          Hot this week

                          KORBA : आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत ’संपूर्णता अभियान 2.0’ का आगाज

                          14 अप्रैल तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देशकोरबा...

                          रायपुर : पीवीटीजी महिलाएं बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल

                          केशोडार वन-धन विकास केंद्र से बदली जनजातीय महिलाओं की...

                          Related Articles

                          Popular Categories