Saturday, January 31, 2026

            रायपुर : केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान आज कुम्हारी में आयोजित किसान मेला में होंगे शामिल

            • मंत्रालय में कृषि विकास को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

            रायपुर: केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कल 31 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के साथ दुर्ग जिले के कुम्हारी में युवा प्रगतिशील किसान एसोसिएशन द्वारा आयोजित किसान मेला में शामिल होंगे। 

            कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरुण साव एवं श्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप तथा वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता करेंगे। साथ ही विधायक श्री डोमलाल कोर्सेवाड़ा एवं पूर्व विधायक श्री देवजीभाई पटेल भी उपस्थित रहेंगे।

            गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान 31 जनवरी को ही सुबह दुर्ग जिले के ग्राम गिरहोला एवं खपरी में कृषि फार्म भ्रमण एवं पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात कुम्हारी में आयोजित किसान मेला में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, कृषि मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में राज्य में संचालित कृषि, कृषक कल्याण एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे।


                          Hot this week

                          रायपुर : सुदूर वनांचलों को मिली कनेक्टिविटी की नई ताकत

                          मुख्यमंत्री श्री साय ने किया कुरूसनार से बस में यात्रियों...

                          KORBA : पाली महोत्सव-2026 के अवसर पर आयोजित होगी ’चैतुरगढ़ थंडर राइड’ साइकिल रेस

                          विजेताओं के लिए नकद पुरस्कारों की घोषणाकोरबा (BCC NEWS...

                          रायपुर : मुख्यमंत्री साय नारायणपुर में जवानों से मिले और हौसला बढ़ाया

                          जवानों के साथ किया रात्रि भोजरायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु...

                          रायपुर : नई भूमि गाइडलाइन से रियल एस्टेट को मिलेगी गति, जनता को मिलेगी राहत

                          वित्त मंत्री ओपी चौधरी का विभिन्न संगठनों ने किया...

                          Related Articles

                          Popular Categories