Saturday, January 31, 2026

            BREAKING: सुनेत्रा पवार बनी महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM, अजित के निधन के चौथे दिन ली शपथ, समारोह में नहीं पहुंचे शरद पवार

            मुंबई/बारामती: अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार शनिवार को महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बन गईं। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने लोकभवन में सुनेत्रा को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह करीब 12 मिनट तक चला। शरद पवार इस समारोह में नहीं पहुंचे।

            इससे पहले दिन में NCP विधायक दल और विधान परिषद सदस्यों की विधान भवन में बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सुनेत्रा को पार्टी नेता चुना गया था। डिप्टी CM की शपथ से पहले सुनेत्रा ने राज्यसभा के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया।

            सुनेत्रा को राज्य उत्पादन शुल्क, खेल एवं युवा कल्याण और अल्पसंख्यक विकास/औकाफ विभाग दिए गए हैं। वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वित्त विभाग अपने ही पास रखा है। अजित पवार की तीन दिन पहले 28 जनवरी को बारामती में प्लेन क्रैश में मौत के बाद डिप्टी CM पद खाली हो गया था।

            शपथ ग्रहण समारोह की 3 तस्वीरें…

            सुनेत्रा पवार शपथ लेने के लिए लोकभवन पहुंची।

            सुनेत्रा पवार शपथ लेने के लिए लोकभवन पहुंची।

            राज्यपाल ने सुनेत्रा को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई।

            राज्यपाल ने सुनेत्रा को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई।

            शपथ ग्रहण समारोह में सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे।

            शपथ ग्रहण समारोह में सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे।

            अब विधायक दल की बैठक की फोटोज…

            सुनेत्रा पवार दोपहर 1:40 बजे विधान भवन पहुंचीं।

            सुनेत्रा पवार दोपहर 1:40 बजे विधान भवन पहुंचीं।

            विधान भवन पहुंचकर सुनेत्रा ने अजित पवार की फोटो पर फूल चढ़ाए।

            विधान भवन पहुंचकर सुनेत्रा ने अजित पवार की फोटो पर फूल चढ़ाए।

            विधानभवन में एनसीपी के सभी 41 नेता मौजूद रहे।

            विधानभवन में एनसीपी के सभी 41 नेता मौजूद रहे।

            मीटिंग के दौरान मौजूद सुनील तटकरे, NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल समेत बाकी नेता।

            मीटिंग के दौरान मौजूद सुनील तटकरे, NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल समेत बाकी नेता।


                          Hot this week

                          रायपुर : छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 01 फरवरी को

                          व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों के लिए दिशा निर्देश जारीप्रथम पाली...

                          Related Articles

                          Popular Categories