Thursday, March 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: दो लोगों को बंधक बनाकर फिरौती की मांग करने वाले दो...

छत्तीसगढ़: दो लोगों को बंधक बनाकर फिरौती की मांग करने वाले दो आरक्षकों समेत तीन स्थानीय गिरफ्तार..2 लाख रुपये की कर रहें थे डिमांड…

एसपी पारुल माथुर ने किया सस्पेंड, मामले में दोनों आरक्षकों समेत संलिप्त तीन स्थानीय लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

जांजगीर-चाम्पा। एसपी ने दो लोगों को बंधक बनाकर फिरौती की मांग करने वाले दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि आरक्षक जनकराम कश्यप और पतिराम यादव लोगों को बंधक बनाकर अवैध वसूली कर रहे थे। एसपी पारुल माथुर ने जनकराम कश्यप और पतिराम यादव को जिले की एसपी पारुल माथुर ने सस्पेंड कर दिया है। मामले में दोनों आरक्षकों समेत संलिप्त तीन स्थानीय लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला बलौदाबाजार-भाठापारा जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि शिवरीनारायण थाने के दो आरक्षक जनकराम कश्यप और जीतराम यादव, ड्यूटी के बाद सारंगढ़ रोड पर 2 युवकों नरेश कुम्भकार, महेश महानंदा को गांजा तस्करी करने की बात कहते धमकाने लगे। इसके बाद दोनों आरक्षकों ने झूठे केस में फंसाने की बात कहते 2 लाख रुपये की डिमांड की। एक युवक ने रुपये के लिए महासमुंद के अपने एक रिश्तेदार रामकुमार तांडी को फोन लगाया। इसके बाद रामकुमार तांडी ने मामले की सूचना बिलाईगढ़ पुलिस को दे दी। सूचना के बाद बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरक्षकों, स्थानीय 3 लोगों को पुलिस ने अवैध वसूली की शिकायत पर पकड़ा। मामले में बिलाईगढ़ पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी दोनों आरक्षक जनकराम कश्यप, पतिराम यादव और 3 स्थानीय लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular