Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC NEWS 24: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव/कोरबा न्यूज़- किसान श्री लघुरमन को मिला ट्रैक्टर,...

BCC NEWS 24: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव/कोरबा न्यूज़- किसान श्री लघुरमन को मिला ट्रैक्टर, 210 से अधिक लोगों को किया गया सामग्री वितरण…

कोरबा 01 नवंबर 2021(BCC NEWS 24): एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा हितग्राहियों को हितग्राही मूलक कार्यों के लिए विभिन्न सामानों का वितरण किया गया। इस दौरान किसान श्री लघुरमन को कृषि विभाग द्वारा ट्रैक्टर का वितरण किया गया। किसान को पांच लाख 91 हजार रूपए के ट्रैक्टर में शासन की ओर से दो लाख 50 हजार रूपए का अनुदान दिया गया है। अन्य विभागों द्वारा 210 से अधिक हितग्राहियों को लगभग 88 लाख रूपए के सिलाई मशीन, राज मिस्त्री किट, वन अधिकार पट्टा, दवाई-बीज, सरसों मिनी किट एवं मछली पालन के लिए आईस बॉक्स, आवास आबंटन, चेक राशि, महाजाल आदि का वितरण किया गया।  नगर निगम कोरबा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना और मोर मकान मोर चिन्हारी अंतर्गत दस हितग्राहियों को आवास आबंटन, श्रम विभाग द्वारा 12 हितग्राहियों को सिलाई मशीन, 18 राज मिस्त्री किट एवं 29 हितग्राहियों को राशि का वितरण किया गया। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 26 हितग्राहियों को चेक राशि, पशुधन विकास विभाग द्वारा 30 हितग्राहियों को चेक राशि, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा पांच हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा, उद्यानिकी विभाग द्वारा दस हितग्राहियों को चेक राशि, दस हितग्राहियों को प्याज बीज एवं दवाई खाद का वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा तीन हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राईसिकल, तीन हितग्राहियो को परिवार सहायता चेक राशि, कृषि विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को सरसों मिनी किट, 20 हितग्राहियों को अलसी मिनी किट एवं पांच हितग्राहियों को वर्मी कम्पोस्ट का वितरण किया गया। इसी प्रकार मछली पालन विभाग द्वारा तीन हितग्राहियों को आईस बॉक्स, दो हितग्राहियों को महाजाल एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांच हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular