Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़BCC NEWS 24: छत्तीसगढ़- सीएम भूपेश का पीएम मोदी को पत्र: बोले-...

BCC NEWS 24: छत्तीसगढ़- सीएम भूपेश का पीएम मोदी को पत्र: बोले- हम प्रतिदिन 6 से 7 लाख टीके लगा सकते हैं, प्रदेश में वैक्सीन और सिरिंज की कमी के बारे में बताया…

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी को प्रदेश में वैक्सीन और सिरिंज की कमी के बारे में बताया। इसके बाद सीएम ने मोदी को एक पत्र भेजा है। इसमें बघेल ने कहा कि पीएम के साथ हुई बैठक में दिखाए वीडियो प्रेजेंटेशन में सीजी टीका पोर्टल के जरिए हुए टीकाकरण को शामिल नहीं किया गया है। छत्तीसगढ़ में 16054152 प्रथम डोज और 7372344 दूरी डोज लगाए जा चुके हैं, जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है।

प्रदेश में वैक्सीन डोज की बेहद कमी है। प्रदेश में 3883646 लोगों का दूसरा डोज बाकी है और हमारे पास केवल 3193735 डोज ही उपलब्ध हैं। इसी तरह से दूसरी समस्या सिरिंज की भी है। इस कारण टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। छत्तीसगढ़ में 20 सितंबर को एक ही दिन 4.29 लाख टीके लगे थे। यदि पर्याप्त टीके मिल जाएं तो हम प्रतिदिन 6 से 7 लाख टीके लगा सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular