Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC NEWS 24: कोरबा- राजस्व मंत्री ने अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में किया...

BCC NEWS 24: कोरबा- राजस्व मंत्री ने अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में किया नवनिर्मित भव्य डोम का लोकार्पण..

*विधायक मद से अग्रसेन कन्या महाविद्यालय परिसर में बनाया गया भव्य डोम

कोरबा(BCC NEWS 24):- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा के परिसर में नवनिर्मित भव्य डोम का लोकार्पण किया। इस मौके पर निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री संतोष राठौर, वार्ड पार्षद श्रीमती आरती विकास अग्रवाल, कालेज समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव संजय बुधिया सहित निगम के अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के विधायक मद से 16 लाख 71  हजार रूपये की लागत से अग्रसेन कन्या महाविद्यालय परिसर में भव्य डोम का निर्माण कराया गया है, जिसका लोकार्पण आज राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के करकमलों के द्वारा किया गया। उन्होने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण एवं फीता काटकर डोम को जनता की सेवा में समर्पित किया। इसके पूर्व राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज गोवर्धन पूजा के पवन पावन के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण एवं गोवर्धन जी की पूजा अर्चना कर उनकी आरती की तथा दीपावली पर्व व गोवर्धन पूजा की अपनी हार्दिक शुभकामनाएं नागरिकबंधुओं को दी। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे इस बात की अत्यंत प्रसन्नता है कि कोरबा के सभी समाजों के लिए कार्य करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है तथा मैंने भरसक प्रयास किया है कि कोरबा के सभी समाजों के लिए उनकी इच्छा के अनुरूप कार्य किए जाए। मुझे खुशी है कि कोरबा में निवासरत लगभग सभी समाजों के लिए भवनों के निर्माण सहित अन्य कार्य किए गए हैं, इसी का परिणाम है कि मुझे सभी समाज का आशीर्वाद सदैव मिला है तथा मैं आशा करता हूॅं कि मुझे आगे भी सभी समाज के लोगों का स्नेह सदैव प्राप्त होता रहेगा। उन्होने कहा कि इसी कड़ी में अग्रवाल समाज के लिए भी कार्य किए गए हैं, अग्रसेन कन्या महाविद्यालय की एक महत्वपूर्ण मांग पूरी हुई है, मैं कालेज प्रबंधन को आश्वस्त करता हूूॅं कि उनकी ऐसी मांगे जो शासन स्तर की हैं, उन पर पूरी गंभीरता से कार्य किया जाएगा एवं मेरा पूर्ण प्रयास रहेगा कि कालेज प्रबंधन की मांग पूर्ण की जाए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंह चौहान, विकास अग्रवाल एवं महेश अग्रवाल, कालेज समिति के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण बुधिया, छेदीलाल अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, उमा बंसल, सरिता अग्रवाल, विमल जजोदिया, राजेन्द्र अग्रवाल, मुकेश गोयल, नरेश गोपालपुरिहा, राज अग्रवाल, शशि अग्रवाल, पवन अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, रामसेवक अग्रवाल, सतीश जालान, पवन अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, जयराम बंसल, राकेश अग्रवाल,  नारायण प्रसाद अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, सपना अग्रवाल, प्राचार्य वाई.के.सिंह, आशीष अग्रवाल, रोहताष अग्रवाल, राधे बंसल सहित काफी संख्या अन्य नागरिकगण उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular