Wednesday, April 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC NEWS 24: कोरबा- जिला NSUI ने कांग्रेस कार्यालय से "कैम्पस चलो...

BCC NEWS 24: कोरबा- जिला NSUI ने कांग्रेस कार्यालय से “कैम्पस चलो यात्रा अभियान” का किया शुभारम्भ, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों का किया उत्साहवर्धन…

कोरबा(BCC NEWS 24):- कांग्रेस संगठन का एनएसयूआई द्वारा पूरे प्रदेश में कैम्पस चलो यात्रा अभियान चलाया जा रहा है। कोरबा में टी. पी. नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई संगठन के पदाधिकारी व सदस्य भारी संख्या में पहुंचकर इस अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित होकर संगठन के पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार के शिक्षा विरोधी नीति, कॉलेजों का निजीकरण, नई शिक्षा नीति के विरोध में देशभर में कैम्पस चलो यात्रा अभियान चलाया जा रहा है। कोरबा में अधिक से अधिक छात्रों को इस अभियान से जोड़कर अभियान को सफल बनाने के कार्य करने कहा।
कोरबा प्रभारी लक्की मिश्रा एवं पूर्व प्रदेश सचिव राकेश पंकज ने छात्रों को सम्बोधित किया। लक्की मिश्रा ने इस अभियान की रूपरेखा पर प्रकाश डाला वहीं राकेश पंकज ने भी छात्रों को बताया कि इस अभियान से क्यों जुड़ने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, इंटक अध्यक्ष विकास सिंह, सभापति श्याम सुंदर सोनी, संतोष राठौर, बी. एन. सिंह, अवधेश सिंह, युवा नेता अमरजीत सिंह, एनएसयूआई के पदाधिकारी सुनील निर्मलकर, सुजित बर्मन, मनीष आदित्य, विशाल राजपूत, शरद साहू, वसिम अकरम, लक्की खुंटे, रजनी भारती, संजना मसीह, दिवाकर राजपूत, जुनैद मेमन, तमन्ना श्रीवास, आरती गोस्वामी, शिवा राठौर, मोहन चौहान, अजय जायसवाल सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular