Friday, April 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: जिले में सर्वे अभियान के दौरान 2 लाख 80 हजार से...

कोरबा: जिले में सर्वे अभियान के दौरान 2 लाख 80 हजार से ज्यादा घरों में पहुंची सर्वे टीम; 567 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि….

कोरबा 14 अक्टूबर 2020/जिले मंे पांच से 12 अक्टूबर तक चलाये गये कोरोना सघन सर्वे अभियान के दौरान सर्वे दल दो लाख 80 हजार 155 घरों तक पहुंची। घर-घर पहुंचकर सर्वे दल द्वारा कोरोना के संदिग्ध लक्षण वाले लोगों की पहचान की गयी। लोगों की सर्दी, खांसी, बुखार की जानकारी सर्वे दल द्वारा ली गयी। सर्वे के दौरान जिले में सात हजार 119 लोग लक्षण सहित पाये गये जिनमें से एक हजार 565 लोग उच्च जोखिम वाले मिले। कोरोना संदिग्ध छह हजार 735 लोगों का एंटीजन टेस्ट कराया गया तथा दो हजार 891 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट के माध्यम से कोरोना जांच की गयी। जांच रिपोर्ट में 465 लोग एंटीजन टेस्ट में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये तथा 102 लोगों की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आरटीपीसीआर के माध्यम से प्राप्त हुई। सघन सर्वे के दौरान कुल 567 लोगों में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिये किये जा रहे उपायों के कारण जिले में सामुदायिक कोरोना संक्रमण की स्थिति नहीं है।
कोरोना सघन सर्वे अभियान के दौरान विकासखण्ड कोरबा में 35 हजार 765 घरों में पहुंचकर लोगों में सर्दी, खांसी, बुखार की जानकारी ली गयी। जिनमें से लक्षण सहित पाये गये व्यक्तियों की संख्या 883 है। सर्वे के दौरान 263 लोग उच्च जोखिम के अंतर्गत पाये गये हैं। कोरबा ब्लाॅक से 857 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया जिनमें से केवल 33 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। आरटीपीसीआर के माध्यम से दस लोगों की कोरोना जांच पाॅजिटिव पाई गयी। एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव पाये गये 536 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। सर्वे के दौरान विकासखण्ड कटघोरा में 40 हजार 210 घरों में जाकर सर्वे दल द्वारा लोगों में सर्दी, खांसी, बुखार की जानकारी ली गयी। इस दौरान 654 लोग कोरोना लक्षण सहित पाये गये। इनमें से 187 लोग कोरोना के उच्च जोखिम वाले पाये गये। ब्लाॅक कटघोरा में 638 लोगों का एंटीजन टेस्ट के द्वारा कोरोना जांच किया गया जिनमें से 81 लोगों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गयी। एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव पाये गये 325 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया। आरटीपीसीआर के माध्यम से दस लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गयी। विकासखण्ड पाली में 44 हजार 820 घरों में जाकर सर्वे दल द्वारा कोरोना संदिग्ध लोगों की जानकारी ली गयी। इस दौरान एक हजार 497 लोग लक्षण सहित पाये गये उनमें से 428 लोग कोरोना के उच्च जोखिम के अंतर्गत पाये गये। ब्लाॅक पाली से एक हजार 492 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया जांच रिपोर्ट में 21 लोगों में कोरोना पाॅजिटिव की पुष्टि हुई। एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव पाये गये 354 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया। आरटीपीसीआर के माध्यम से एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गयी।
कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे के दौरान विकासखण्ड करतला में 28 हजार 804 घरों में जाकर कोरोना संदिग्ध लोगों की जानकारी ली गयी। इस दौरान एक हजार 117 लोग कोरोना लक्षण सहित पाये गये। इनमें से कोरोना के उच्च जोखिम वाले 125 लोग पाये गये। कोरोना सर्वे के दौरान करतला ब्लाॅक से एक हजार 104 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया जिनमें से 58 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये। एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव पाये गये 689 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। आरटीपीसीआर के माध्यम से 74 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गयी। सर्वे के दौरान विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के 46 हजार 492 घरों में जाकर कोरोना संदिग्ध लोगों की जानकारी ली गयी। इस दौरान एक हजार 803 लोग कोरोना के लक्षण सहित पाये गये। इनमें से 140 लोग कोरोना के उच्च जोखिम के अंतर्गत पाये गये। एक हजार 567 लोगों का एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोरोना जांच किया गया इनमें से 17 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। 678 लोगों का आरटीपीसीआर के माध्यम से कोरोना जांच किया गया जिनमें से दो लोग पाॅजिटिव पाये गये। सर्वे के दौरान नगर निगम कोरबा के अंतर्गत 84 हजार 064 घरों में लोगों की सर्दी, खांसी, बुखार से संबंधित जानकारी ली गयी। सर्वे के दौरान एक हजार 165 लोग कोरोना के लक्षण सहित पाये गये। इनमें से 422 लोग कोरोना के उच्च जोखिम वाले पाये गये। निगम क्षेत्र के अंतर्गत एक हजार 077 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया इनमें से 255 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गयी। एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव पाये गये 309 लोगों का आरटीपीसीआर के माध्यम से कोरोना जांच किया गया। आरटीपीसीआर के माध्यम से पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular