Thursday, May 2, 2024
Homeछत्तीसगढ़BCC NEWS 24: छत्तीसगढ़- मुख्यमंत्री से श्री सत्यसाई संजीवनी हॉस्पिटल के चेयरमेन...

BCC NEWS 24: छत्तीसगढ़- मुख्यमंत्री से श्री सत्यसाई संजीवनी हॉस्पिटल के चेयरमेन ने की सौजन्य मुलाकात…. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरभा में सत्यसाई संजीवनी अस्पताल के सहयोग से शुरू होगा चिकित्सा सुविधा केन्द्र, गर्भवती माताओं को मिलेंगी प्रसुति संबंधी निःशुल्क सुविधाएं

रायपुर, 24 नवंबर 2021: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आज जगदलपुर प्रवास के दौरान स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में श्री सत्यसाई संजीवनी हॉस्पिटल के चेयरमेन श्रीनिवास और अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोगों नेे मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट की। श्री बघेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरभा मंे श्री सत्यसाई संजीवनी अस्पताल द्वारा प्रारंभ किए जा रहे चिकित्सा सुविधा केंद्र के लिए बस्तर के जनप्रतिनिधियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कलेक्टर श्री रजत बंसल को आवश्यक पहल करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री के आग्रह पर बस्तर अंचल के जनप्रतिनिधियों ने दरभा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभ किए जा रहे चिकित्सा सुविधा केंद्र के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरभा में श्री सत्यसाई संजीवनी अस्पताल के द्वारा चिकित्सा सुविधा केंद्र के स्थापना करने से गर्भवती माताओं कों निःशुल्क उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों के लिए उत्तम भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे, सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, बस्तर विकास प्रािधकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम मंडावी, विधायक दंतेवाड़ा श्रीमती देवती कर्मा, विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम, महापौर श्रीमती सफीर साहू, क्रेडा अध्यक्ष श्री मिथलेश स्वर्णकार, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एमआर निषाद सहित कलेक्टर श्री रजत बंसल एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular