Thursday, March 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़BCC NEWS 24: BREAKING- छत्तीसगढ़ के बसना क्षेत्र में गोहत्या: वीडियो में...

BCC NEWS 24: BREAKING- छत्तीसगढ़ के बसना क्षेत्र में गोहत्या: वीडियो में दो लोग पशु का गला रेतते साफ दिख रहे हैं, तीन आरोपी गिरफ्तार, पूरा बसना क्षेत्र बंद…

महासमुंद जिले में बसना क्षेत्र के गांव जगदीशपुर में गोहत्या का एक बड़ा ही वीभत्स मामला उजागर हुआ है। क्षेत्र में बड़ी तेजी से वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो लोग गोवंश के एक अल्पायु पशु का गला बेरहमी से काटते दिखाई दे रहे हैं। क्या है ये पूरा माजरा, पढ़िए…

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बसना क्षेत्र के गांव जगदीशपुर में गोहत्या का एक बड़ा ही वीभत्स मामला उजागर हुआ है। क्षेत्र में बड़ी तेजी से वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो लोग गोवंश के एक अल्पायु पशु का गला बेरहमी से काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं सर्व हिंदू समाज ने बसना नगर समेत आसपास के इलाके में बंद करा दिया है। पुलिस चौक-चौराहों पर सतर्क और सजग दिख रही है। उल्लेखनीय है कि बुधवार 24 नवंबर को व्हाट्सएप पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कुछ लोग एक पशु का गला रेतते हुए दिखे रहे हैं। ये वीडियो महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र का है। इस पर बसना पुलिस ने आस-पास क्षेत्र में पतासाजी की। विडियो कब और कहां का है, तब पता चला कि वीडियो में दिख रहे दो लोग बसना थाना क्षेत्र के रहने वाले विट्ठल उर्फ छोटा, धरमु बंदे थे। छानबीन में यह भी पता चला कि उनके साथ इस कृत्य में आलेख रौतिया भी शामिल था। इन तीनो ने आपस में एक राय होकर इस घटना को अंजाम दिया है। बसना पुलिस ने गैर जमानती धारा 429, 34 भादवि एवं छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 के तहत अपराध दर्ज कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय में तीनो आरोपियों को पेश किया जा रहा है। वहीं गोवध और पुलिस की कार्रवाई से नाखुश सर्व हिंदू समाज के लोगों ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर पूरे इलाके को बंद करा दिया है। सर्व हिंदू समाज के लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। जिस पर बसना थाने में अभी चर्चा की जा रही है। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझााने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस भी सुरक्षा के मद्देनज़र चौक-चौराहों पर पैनी नजर रख रही है। फिलहाल इलाके में माहौल तनावपूर्ण है किंतु शांति कायम है। बताया जा रहा है कि पुलिस के बड़े अफसर भी वारदात वाले इलाके में पहुंचने वाले हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular