Tuesday, March 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: प्रदेश में शनिवार को 2515 नये मरीज मिले; जबकि...

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: प्रदेश में शनिवार को 2515 नये मरीज मिले; जबकि पिछले 24 घंटे में 7 संक्रमितो की हुई मौत..कुल एक्टिव केस 27180 के करीब पंहुचा…

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 58 हजार 502 हो गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आज 2515 नये मरीज मिले हैं। नये मरीज मिलने की तुलना में आज ज्यादा मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में आज कुल 2732 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस 27180 हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 7 लोगो की मौत भी हुई है।

जिलेवार आंकड़ों को देखें तो राजधानी में कारोना का आंकड़ा अब घटता दिख रहा है। लंबे समय बाद राजधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 200 के नीचे पहुंच गया है। रायपुर में आज जहां 182 नये मरीज मिले हैं, तो वहीं रायपुर की तुलना में सर्वाधिक मरीज जांजगीर चांपा से आये हैं, जहां 236 नये केस मिले हैं, वहीं रायगढ़ में 224, कोरबा में 160, दुर्ग में 164, राजनांदगांव में 167, बिलासपुर में 151, बस्तर में 126, कोंडागांव में 114 नये मरीज आये हैं।

जिलेवार अन्य जिलों की बात करें तो बालोद में 68, बेमेतरा में 38, कबीरधाम में 43, धमतरी में 83, बलौदाबाजार में 43, महासमुंद में 91, गरियाबंद में 39, मुंगेली में 38, जीपीएम में 5, सरगुजा में 88, कोरिया 40, सूरजपुर में 51, बलरामपुर में 49, जशपुर में 41, दंतेवाड़ा में 84, सुकमा में 27, कांकेर में 79, नारायणपुर में 31, बीजापुर में 49 मरीज मिले हैं।

रायपुर के लिए अच्छी बात ये है कि आज भी राजधानी में कोई मौत नही हुई है। महासमुंद में 1, दुर्ग में 2, जांजगीर में 2, बिलासपुर व रायगढ़ में 1-1 मौत हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular