Tuesday, October 1, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC NEWS 24: छत्तीसगढ़- राज्य में 51 प्रतिशत हो चुकी रबी फसलों...

BCC NEWS 24: छत्तीसगढ़- राज्य में 51 प्रतिशत हो चुकी रबी फसलों की बोनी

रायपुर, 25 दिसंबर 2021: छत्तीसगढ़ राज्य में रबी फसलों की बुआई 51 प्रतिशत हो चुकी है। रबी बोनी के लिए इस साल निर्धारित लक्ष्य 18 लाख 50 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध अब तक 9 लाख 47 हजार 210 हेक्टेयर में रबी फसलों की बुआई पूरी की जा चुकी है। दलहनी फसलों में तिवड़ा की बुआई लगभग पूरी हो चुकी है।  राज्य में इस साल 2 लाख 46 हजार हेक्टेयर में तिवड़ा बोनी लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 2 लाख 45 हजार 340 हेक्टेयर में तिवड़ा की बोनी हो चुकी है।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक राज्य में 1 लाख 7 हजार 120 हेक्टेयर में गेहूं, 29 हजार 340 हेक्टेयर में मक्का, 5 हजार 780 हेक्टेयर में जौ-ज्वार तथा 8 हजार 460 हेक्टेयर में मोटे अनाज की बोनी पूरी कर ली गई। दलहनी फसलों की बुआई 5 लाख 50 हजार 90 हेक्टेयर में तथा तिलहनी फसलों की बुआई 1 लाख 47 हजार 030 हेक्टेयर में हो चुकी है। गन्ना की बुआई 6 हजार 770 हेक्टेयर में तथा साग-सब्जी एवं अन्य रबी फसलों की बुआई 98 हजार 400 हेक्टेयर में हो चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular