Monday, September 30, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: छत्तीसगढ़/ बिलासपुर- दोहरी जिम्मेदारी, एसईसीएल के कार्यकारी निदेशकों को...

BCC News 24: छत्तीसगढ़/ बिलासपुर- दोहरी जिम्मेदारी, एसईसीएल के कार्यकारी निदेशकों को अन्य कोल कम्पनियों का अतिरिक्त प्रभार…

छत्तीसगढ़, बिलासपुर(BCC NEWS 24): एसईसीएल के निदेशक मण्डल से 3 कार्यकारी निदेशकों को कोलइण्डिया की अन्य अनुषंगी कम्पनियों में डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ये सभी कार्यभार दिनांक 01 जनवरी 2022 से प्रभावी हैं।

इस संबंध में दिनांक 27 दिसंबर 2021 को कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के अवर सचिव के हस्ताक्ष्ज्ञर से कोलइण्डिया लिमिटेड के चेयरमेन को इस संबंध में स्वीकृति प्रेषित की गयी थी। दिनांक 01 जनवरी 2022 से प्रभावी इस अतिरिक्त कार्यभार अंतर्गत एसईसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एम.के. प्रसाद को एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह प्रभार आगामी छैः महिनों अथवा नए आदेश तक प्रभावी रहेगा।

एसईसीएल के निदेशक (वित्त) श्री एस.एम. चौधरी को अनुषंगी कम्पनी डब्ल्यूसीएल, नागपुर के निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह प्रभार आगामी 3 महिनों अथवा अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
कम्पनी के निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एस.के. पाल को महानदी कोलफील्ड्स लिमिटैड, सम्बलपुर के निदेशक तकनीकी का अतिरिक्त प्रभार प्रदाय किया गया है जो कि आगामी छैः महिनों अथवा नए आदेश तक प्रभावी रहेगा।

एसईसीएल के 3 कार्यकारी निदेशकों को मिली इस दोहरी जिम्मेदारी से अधिकारी-कर्मचारी गर्वित हैं, वहीं इससे कम्पनी की साख में भी वृद्धि हुई है।

                                                       
                                                      
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular