Wednesday, April 24, 2024
HomeUncategorizedकटघोरा: धवईपुर का रेत घाट प्रशासन ने किया सील; निर्देशो का नही...

कटघोरा: धवईपुर का रेत घाट प्रशासन ने किया सील; निर्देशो का नही हो रहा था पालन…जांच जारी…

कोरबा (BCC NEWS 24)। कोरबा जिले में रेत का अवैध खनन व परिवहन लगातार जारी है। हालांकि प्रशासन द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही है। जिसे देखते हुए समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर किरण कौशल ने अवैध रेत के कारोबार पर लगाम कसने नए नियम बनाए थे। जिन्हें अनिवार्य रूप से लागू करने का आदेश भी दिया था । बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से आदेश दिया था कि स्वीकृत सीमा से बाहर रेत का उत्खनन करने पर सीधे एफआईआर की कार्रवाई होगी। साथ ही संबंधित संचालक का लीज निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा लगाने, अनुमति प्राप्त रकबे का सीमांकन कर चमकीले रेडियम युक्त खूंटे गड़ाकर सीमा निर्धारित करने का निर्देश भी दिया था। साथ ही रेत खदान पर पूरी जानकारी जैसे स्वीकृत रकबा, स्थान, लीज अवधि, ठेकेदार का नाम, लीज की राशि प्रदर्शित करने हेतु बोर्ड भी लगाने का निर्देश दिया था। इन सबके अलावा रेत घाटों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश कलेक्टर ने दिया था लेकिन कटघोरा विकासखंड के धवाईपुर में किसी भी नियमों का पालन नहीं हो रहा था जिसे देखते हुए उसे सील कर दिया गया है। कटघोरा तहसीलदार रोहित सिंह ने चर्चा में बताया कि कुछ ट्रैक्टर मालिकों ने शिकायत की थी की धवाईपुर रेत घाट में कलेक्टर द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पालन नहीं हो रहा है। ना तो खदान में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न ही वहां का सीमांकन किया गया है यहां तक की रॉयल्टी से अधिक रकम वसूली जा रही है। जिसके पश्चात प्रशासन की टीम ने धवाईपुर रेत खदान में छापा मारा और उसे सील कर दिया। तहसीलदार श्री सिंह ने आगे बताया कि इस संबंध में आर आई द्वारा जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल खदान को बंद कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular