Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा-कटघोरा: जिले में नहीं थम रहा हाथियों के मौत का सिलसिला; फिर...

कोरबा-कटघोरा: जिले में नहीं थम रहा हाथियों के मौत का सिलसिला; फिर हुई हाथी के बच्चे की डूबने से मौत..वन विभाग की लापरवाही उजागर…

कोरबा। जिले में हाथियों की मौत थम नहीं रही। अभी डेढ़ माह के हाथी के बच्चे की केंदई वन परिक्षेत्र के लमना पहाड़ के नीचे तालाब में डूबकर मौत का मामला जांच और सवालों में घिरा है कि कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में एक और बच्चे की डूबने से मौत की घटना हो गई। इस घटना ने कटघोरा वन मंडल के डीएफओ से लेकर अधीनस्थों की लापरवाही की फिर से पोल खोली है।
ताजा घटना पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के पंचायत पोड़ीखुर्द-लाद-घुँचापुर के मध्य जंगल मे स्थित दलदली नाला का है। आज सुबह गांव के शिव सिंह ने नाला के किनारे हाथी के इस बच्चे की लाश देखी। सूचना बाद यहां स्थानीय वन अमला पहुंच चुका है। घटना ने कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में हाथियों और उनके बच्चों की लगातार मौजूदगी व हाल ही में हुई मौत के बाद भी इनकी निगरानी में अनदेखी की लापरवाही फिर उजागर की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular