Sunday, September 29, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: KORBA- जनचौपालः कलेक्टर रानू साहू ने सुनी लोगों की...

BCC News 24: KORBA- जनचौपालः कलेक्टर रानू साहू ने सुनी लोगों की फरियाद, 35 लोगों ने बताईं अपनी समस्याएं


*महिला एवं बाल विकास विभाग में स्थानीय भर्ती के सहयोग एवं समन्वय के लिए बनेगी समिति.
*विभागीय अधिकारियों को समय सीमा तय कर निराकरण करने मौके पर दिए निर्देश.

जनचौपाल में दिव्यांग श्री शिवधर वैश्य को मिला ट्राइसिकल

कोरबा (BCC NEWS 24): कोरोना संक्रमण के कारण बंद किए गए जनचौपाल आज से फिर शुरू हो गया हैं।  जनचौपाल में आज जिले वासियों ने अपनी समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित जनचौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनचौपाल में जिले के दूर दराज के इलाकों सहित शहरी क्षेत्रों से भी लोग कलेक्टोरट पहुंचे। आज जन चौपाल में 35 लोगों ने कलेक्टर श्रीमती साहू को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जनचौपाल में कलेक्टर श्रीमती साहू ने पटवारी प्रतिवेदन के लिए लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने महिला बाल विकास विभाग में होने वाली स्थानीय भर्ती के संबंध में प्राप्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुए  समिति गठित करने के निर्देश दिए है। महिला एवं बाल विकास विभाग में रिक्त पदों पर स्थानीय स्तर में होने वाली भर्तियों के सहयोग एवं समन्वय के लिये समिति गठित की जाएगी। कलेक्टर ने इसके लिए समिति गठित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इस त्रि सदस्यीय समिति में जिला पंचायत सीईओ, महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं  जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारी शामिल रहेंगे। यह समिति विकासखंड स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका जैसे पदों पर भर्ती के लिये आवश्यक सहयोग एवं समन्वय प्रदान करेगी। जनचौपाल में जमीन संबंधी नामांतरण, मुआवजा प्रकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशनों की स्वीकृति, आवास योजना से लेकर विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी लोगों ने कलेक्टर से मिलकर आवेदन दिए। जनचौपाल में नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत के सीईओ श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक सहित सभी अनुविभागों के एसडीएम और सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

चैनपुर के ग्रामीणों के पेयजल समस्या का होगा समाधान, कलेक्टर ने दिए निर्देश – आज आयोजित जन चौपाल में विकासखण्ड करतला के ग्राम पंचायत चैनपुर के कुछ ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की समस्या के संबंधित आवेदन कलेक्टर को दिए। ग्रामीणों ने पीने के पानी की समस्या के निजात दिलाने की मांग कलेक्टर से की। कलेक्टर श्रीमती साहू ने ग्रामीणों की पेयजल समस्या को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पानी की समस्या का समाधान करने के निर्देश जनपद पंचायत करतला के सीईओ और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को ग्राम चौनपुर का मौका मुआयना कर पीने के पानी का स्त्रोत और हेंडपंप आदि की वर्तमान स्थिति पता कर ग्रामीणों को पेयजल समस्या के निजात दिलाने के भी निर्देश दिए।  

जनचौपाल में दिव्यांग श्री शिवधर वैश्य को मिला ट्राइसिकल- पुराना काशी नगर कोरबा के निवासी दिव्यांग श्री शिवधर वैश्य ने ट्राइसिकल की मांग से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने आवेदन पर संज्ञान लेते हुए तत्काल दिव्यांग श्री वैश्य को ट्राइसिकल दिलाने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने तत्काल शिवधर को ट्राइसिकल का वितरण किया। ट्राइसिकल मिलने पर शिवधर ने खुशी जताई और जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया।

आज जन चौपाल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए भी आवेदन कलेक्टर श्रीमती साहू के समक्ष आए। कलेक्टर ने इन आवेदनों का पात्रता परीक्षण कर पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिए। पात्रतानुसार वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति और उनके बैंक खातो में पेंशन राशि जमा होना सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार जन चौपाल में बिजली बिल में त्रुटि सुधार एवं एकल बत्ती कनेक्शन की मांग से संबंधित आवेदन आए। कलेक्टर ने आवेदनों का परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular