Sunday, September 29, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: BIG न्यूज़- 30 लोगों से भरी पिकअप तेज रफ्तार...

BCC News 24: BIG न्यूज़- 30 लोगों से भरी पिकअप तेज रफ्तार में पलटी.. 4-5 बार पलटी, उछलकर बाहर गिरते रहे लोग, एक की मौत; 12 की हालत गंभीर

राजस्थान: बीकानेर में रविवार सुबह 30 लोगों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई। मौके पर मौजूद लोग ये देखकर हैरान रह गए कि एक पिकअप गाड़ी में ही तीस लोग सवार होकर जा रहे थे। पिकअप तेज स्पीड में थी और अचानक टायर फट गया। गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक पिकअप 4-5 बार पलटी। इस हादसे में अब तक एक की मौत हो गई है। 12 गंभीर घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। अधिकांश घायलों का श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है।

इस पिकअप गाड़ी में तीस सवारियां ले जा रहे थे।

इस पिकअप गाड़ी में तीस सवारियां ले जा रहे थे।

घटना श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर बाना गांव के पास की है। रविवार सुबह एक पिकअप गाड़ी में 30 लोग एक रिश्तेदार के खेत में मजदूरी के लिए जा रहे थे। जैसे-जैसे पिकअप पलटती रही, पिकअप से सवारियां उछलकर दूर गिरती रही। कई सवारियों को इस दौरान गंभीर चोट लगी है। मौके से गुजर रही दूसरी गाड़ियों में सवार राहगीरों ने घायलों की मदद की। सभी घायलों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में एक साथ इतने घायलों को देख पूरा अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया और सबका इलाज शुरू किया।

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में बाना गांव के पास हुए हादसे के बाद का सड़क पर जगह-जगह घायल नजर आए।

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में बाना गांव के पास हुए हादसे के बाद का सड़क पर जगह-जगह घायल नजर आए।

घायलों में दुलचासर निवासी मनोज कंवर (25), इंदपालसर गुसाइसर निवासी मंजू (25), भंवर लाल (25), सहीराम (17), लेखराम (34), भैराराम (34), तारादेवी (30), सोहनराम (17), संतोष देवी (30), भागीरथ (26), कालूराम (31), विनोद (26) को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।

घायलों के साथ कुछ बच्चे भी थे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

घायलों के साथ कुछ बच्चे भी थे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

इंदपालसर से पुंदलसर जा रहे थे
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि ये लोग एक ही पिकअप में बीकानेर के इंदपालसर से पुंदलसर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में गाड़ी का टायर फट गया। बाना गांव के पास हादसा हुआ। ये सभी लोग फसल की कटाई के लिए जा रहे थे।

राहगीरों ने ही घायलों को सहारा दिया और अस्पताल तक पहुंचाया।

राहगीरों ने ही घायलों को सहारा दिया और अस्पताल तक पहुंचाया।

ये दो बच्चे पिकअप में सवार थे, दोनों की किस्मत अच्छी थी कि उन्हें खरोंच तक नहीं आई।

ये दो बच्चे पिकअप में सवार थे, दोनों की किस्मत अच्छी थी कि उन्हें खरोंच तक नहीं आई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular