Monday, October 7, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: छत्तीसगढ़- नगर निगम का फरमान.. अब टुल्लू पंप से...

BCC News 24: छत्तीसगढ़- नगर निगम का फरमान.. अब टुल्लू पंप से पानी खींचा तो होगी FIR; जल विभाग से जुड़े इंजीनियरों को भी चेतावनी, कहा- लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर भी होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़: रायपुर नगर निगम के आयुक्त प्रभात मलिक ने रविवार को एक बैठक लेकर कुछ अहम निर्देश जारी किए हैं। इसमें उन्होंने टुल्लू पम्प से पानी खींचने पर पम्प जब्ती के साथ ही पंप मालिक के खिलाफ FIR तक करने को कह दिया है। उन्होंने नगर निगम के जल विभाग से जुड़े इंजीनियरों को भी चेतावनी दी कि लापरवाही करने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

भाठागांव स्थित फिल्टर प्लांट भवन में संडे को निगम के अफसर पहुंच गए और शहर की पेय जल व्यवस्था को लेकर मीटिंग की। बैठक में निगम आयुक्त मलिक ने कहा कि एक व्यक्ति को हर दिन 135 लीटर जल की आवश्यकता होती है। उस लिहाज से शहर में भरपूर मात्रा में पेयजल सप्लाई की जा रही है। यदि किसी क्षेत्र के नलों में पानी की धार कम आ रही है तो उसकी वजह टुल्लू पम्प से पानी की चोरी करना भी हो सकता है।

इस पर उन्होंने जांच कर पानी चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए टुल्लू पम्प जब्त करने और थाने में एफआईआर कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर उस क्षेत्र में पानी सप्लाई होने के दौरान बिजली बंद करवाई जाए। जिन क्षेत्रों में पानी की धार कम होने की शिकायत मिलती है, वहां मौके पर जाकर निराकरण करें। उन क्षेत्रों में वाल की जांच या बूस्टर पम्प लगाकर शिकायत दूर किया जा सकता है। साथ ही कहा कि आवश्यकता पड़ने पर बोर लगाने का कार्य भी किया जाए।

बैठक के दौरान उन्होंने जल प्रदाय से जुड़े अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर भी सवाल किए। लापरवाही किये जाने पर संबंधित इंजीनियरों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सुबह पानी सप्लाई के समय सभी जोनों के जल विभाग के सहायक अभियंता तथा उप अभियंता अपने अपने क्षेत्रों में घूम घूमकर जायजा लें तथा कमी पाए जाने पर तत्काल निराकरण करें। इस बैठक में अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, जल विभाग के मुख्य अभियंता आर के चौबे, अमृत मिशन के कार्यपालन अभियंता राकेश गुप्ता, जल विभाग के कार्यपालन अभियंता बद्री चंद्राकर, सहायक अभियंता पदमाकर श्रीवास और सभी 10 जोनों के जल विभाग के अधिकारी शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular