Monday, September 30, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: बिग न्यूज़- गवर्मेंट स्कूल के प्रिंसिपल का अश्लील ऑडियो...

BCC News 24: बिग न्यूज़- गवर्मेंट स्कूल के प्रिंसिपल का अश्लील ऑडियो वायरल.. 9वीं की छात्रा से बोला- अकेल आना, किसी भी बहाने से आ जाओ, मैं ऑफिस में ही बैठा हूं, सस्पेंड

मध्यप्रदेश: रीवा के एक गवर्मेंट स्कूल के प्रिंसिपल का अश्लील ऑडियो सामने आया है। जिसमें वो 9वीं की छात्रा से कह रहा है कि अकेल आना। जब छात्रा ने प्रिंसिपल से कहा कि इस वक्त कैसे आऊं, किस बहाने से आऊं तो प्रिंसिपल ने कहा कि किसी भी बहाने से आ जाओ, मैं ऑफिस में ही बैठा हूं। प्रिंसिपल ऑडियो में छात्रा से अकेले में मिलने का दबाव बना रहा है। पुलिस पूछताछ में ये बात भी सामने आई कि प्रिंसिपल अपने ही स्कूल की छात्रा से बाथरूम के अंदर की एक्टिविटीज, उसकी बॉडी की बनावट और स्वास्थ्य की जानकारी ले रहा है। मामले की जांच के बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने आरोपी प्रिंसिपल को बुधवार को सस्पेंड कर दिया।

मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तंड-2 का है। बताया जा रहा है कि 9वीं की छात्रा स्कूल में किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। प्रिंसिपल अमरेश सिंह ने उसे CCTV में देख लिया, इसी के बाद से वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। प्रिंसिपल ने छात्रा से पूछा था- बताओ किससे बात कर रही हो? तुम्हारे घरवालों को शिकायत करूंगा। मेरे पास ऑडियो और VIDEO रिकॉर्डिंग है। डर की वजह से छात्रा प्रिंसिपल से मोबाइल पर बात करने लगी। प्रिंसिपल उससे अश्लील बातें करता था। अकेले में मिलने के लिए दबाव डाल रहा था।

4.41 मिनट के ऑडियो में क्या
4.41 मिनट के ऑडियो में छात्रा ने प्राचार्य को फोन किया। कॉल रिसीव होते ही सबसे पहले छात्रा ने अपना परिचय दिया। कहा- सर आप उस दिन की बात किसी से मत बताइएगा। नहीं तो मेरे घर में दिक्कत हो जाएगी। आप जहां बुलाएंगे मैं आ जाऊंगी। आप बताइए स्कूल में मिलेंगे या बाहर। प्लीज सर, किसी से मत बताइएगा। नहीं तो मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। ऑडियो में आरोपी प्रिंसिपल बार-बार उसे स्कूल में आने के लिए कह रहा है। बोल रहा है कि आ जाओ, आधा घंटा लगेगा।

छात्र संगठन के विरोध के बाद जांच
छात्र संगठनों ने ऑडियो की शिकायत डीईओ और जेडी से की। इसके बाद ऑडियो की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम बनाई गई। जांच टीम ने जिला परिवाद समिति की अध्यक्ष आरती सिंह, सहायक संचालक योजना अधिकारी सुदामा गुप्ता, अनिता विश्वास, डीपी सिंह को शामिल किया। रिपोर्ट भोपाल स्थित लोक शिक्षण संचालनालय को भेजी गई।

13 अप्रैल को किया निलंबित
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तंड क्रमांक 2 के प्राचार्य अमरेश सिंह के खिलाफ जांच प्रतिवेदन तैयार कर लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त को भेजा गया था। आयुक्त अभय वर्मा ने 13 अप्रैल को आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें मुख्यालय डीईओ कार्यालय में अटैच किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular