Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : जिले को मिली दो नई तहसीलों की सौगात दर्री और...

कोरबा : जिले को मिली दो नई तहसीलों की सौगात दर्री और हरदीबाजार होंगे नये तहसील…


कोरबा 10 नवंबर 2020/राज्य शासन ने राज्य मे 23 नये तहसीलों के गठन को मंजूरी दे दी है। कोरबा जिले को भी दो नई तहसीलों की सौगात मिल गई है। जिले में दर्री और हरदीबाजार को नया तहसील के रूप में दर्जा दिया गया है। 11 नवम्बर से 23 तहसीलों का गठन संबंधी अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित कर दी जायेगी। 23 तहसीलों में कोरबा जिले के भी दो तहसील शामिल हैं। विकासखण्ड कोरबा के दर्री और हरदीबाजार को नये तहसील के रूप में गठन को स्वीकृति दी गयी है। दोनो नये तहसीलों में कुल 96 गांव शामिल होंगे तथा कुल 44 पटवारी हल्का भी सम्मिलित रहेंगे। तहसील दर्री में 48 गांव, 25 पटवारी हल्का के अंतर्गत रहेंगे। तहसील हरदीबाजार में 48 गांव शामिल होेंगे जो 19 पटवारी हल्का के अंतर्गत आयेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular