Wednesday, April 24, 2024
Homeदेश-विदेशराशिफल 18 नवंबर : कुंभ वालों को मिल सकता है शुभ समाचार...

राशिफल 18 नवंबर : कुंभ वालों को मिल सकता है शुभ समाचार और कन्‍या वाले कर सकते हैं भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी, जानें अन्य राशियों का हाल..

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य और बुध तुला राशि में हैं। शुक्र और केतु वृश्चिक राशि में हैं। धनु राशि में गुरु और चंद्रमा हैं। मकर राशि में शनि और मीन राशि में मंगल हैं। शुक्र स्‍वग्रही, बुध अपने त्रिकोण में बैठे हैं। सूर्य मित्रक्षेत्री हैं। गुरु और चंद्रमा, सुंदर, पवित्र और फलदायक गजकेशरी योग बनाकर बैठे हैं। शनि स्‍वग्रही और मंगल मित्रक्षेत्री हैं। यह जनमानस को कुछ देने वाला है। कभी-कभी हम एक दिन में रिजल्‍ट ढूंढते हैं लेकिन ये कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो सबके लिए लाभप्रद होती हैं। सामने थोड़ा रुककर आती हैं लेकिन देर-सबेर लाभ होता है।

राशिफल-
मेष-सुंदर योग का निर्माण हो रहा है। आरोग्‍यता, धन-धान्‍य से परिपूर्ण, सुंदर यात्रा, भाग्‍यवश कुछ होना, संतान पक्ष की ओर से थोड़ी सी कमी रहेगी लेकिन ओवरऑल बहुत अच्‍छा समय यह कहा जाएगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-थोड़ी अशुभता रहेगी लेकिन इस स्थिति में भी लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। चोट न लगे। प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मि‍थुुन-नवसम्‍बन्‍ध या नवप्रेम का आगमन हो सकता है। शादी तय हो सकती है। रोजी-रोजगार के क्षेत्र में कोई अच्‍छी बात हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार अच्‍छा है। भगवान विष्‍णु के मंदिर में कुछ भी पीली वस्‍तु अर्पित करें।

कर्क-गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। सुंदर सा योग बन रहा है। शत्रु मित्र बन जाएंगे। नवप्रेम का आगमन होगा। नव व्‍यापार शुरू हो सकता है। उत्‍तम समय है। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

सिंह-विद्यार्थियों के लिए अति उत्‍तम समय है। ज्‍योतिष के विद्यार्थियों, आध्‍यात्मिक ज्ञान लेने वालों, साहित्‍य, इतिहास, पांडित्‍य कर्म करने वालों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम अद्भुत अच्‍छा है, संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। सब कुछ उत्‍तम है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी हो सकती है। घर में कुछ उत्‍सव हो सकता है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब कुछ बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-भाई-बहन से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। घोर पराक्रमी हैं। शुभ कार्यों के लिए पराक्रम करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-गायन के क्षेत्र में काम करने वालों, वाणी के क्षेत्र में काम करने वाले-वकील, अध्‍यापक इत्‍‍यादि के लिए उत्‍तम समय है। धन का आगमन बना रहेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि‍ सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब कुछ अद्भुत दिखाई पड़ रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-उत्‍तम योग का निर्माण लग्‍न में हो रहा है। जैसी जरूरत होगी, वैसी उपलब्धता होगी। बहुत अच्‍छी स्थिति है। समाज में सराहे जाएंगे। आपका कद बढ़ेगा। नायक-नायिका की भांति चमकेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब अद्भुत दिखाई दे रहा है।

मकर-यद्यपि की शुभ कार्यों में खर्च करेंगे लेकिन खर्च से परेशान रहेंगे आप। यह खर्च थोड़ा विशेष हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम अच्‍छा, चिंताकारी सृष्टि का सृजन रहेगा। व्‍यापार भी आपका सही चलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-अद्भुत योग का निर्माण हो रहा है। शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। संतान पक्ष से कुछ खुशहाली का समय है। प्रेम परवान चढ़ेगा। सोचने समझने की शक्ति बहुत अच्‍छी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा है। चने की दाल किसी मवेशी को खिलाएं।

मीन-कोर्ट-कचहरी में विजय हो सकती है। शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मील का पत्‍थर साबित होगा यह समय। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यवसाय सब कुछ बहुत अच्‍छा दिख रहा है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular