Thursday, April 25, 2024
Homeगुजरतट्रक-ट्राले की भीषण टक्कर ; 11 की मौत..17 गंभीर रूप से घायल...मुख्यमंत्री...

ट्रक-ट्राले की भीषण टक्कर ; 11 की मौत..17 गंभीर रूप से घायल…मुख्यमंत्री ने जताया दुख

वडोदरा के सयाजी हॉस्पिटल में मृतकों के शव। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रक में सवार ये सभी लोग सो रहे थे।
हादसे के वक्त मिनी ट्रक में सो रहे थे लोग। वे हीरे और टेक्सटाइल की फैक्ट्रियों में नौकरी करते थे।

वडोदरा 18 नवंबर 2020. गुजरात के वडोदरा में दिल दहला देने वाले एक्सिडेंट में 11 लोगों की जान चली गई है. सुबह सुबह टेपों और कंटेनर की भिडंत में 17 लोग बुरी तरह घायल भी हो गए हैं. टेंपों पर सवार लोकर पावगढ़ दर्शनों के लिए जा रहे थे. रोड पर खडा कंटेनर ड्राइवर देख नहीं सका और ये हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि फंसे लोगों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस हादसे में 5 महिलाओं सहित 11 लोगों की मौत हो गई।…

एंबुलेंस में मृतकों के शव। घायलों को वडोदरा के सयाजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

आपको बता दें कि वडोदरा में हुए इस हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल हुए लोगों का इलाज वडोदरा के सयाजी अस्पताल में किया जा रहा है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी वडोदरा हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘वडोदरा के पास हुए सड़क हादसे के कारण हुए जानमाल के नुकसान से दुखी हूं. अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं. जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों. मैं दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति…’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular