Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़नशीली दवाओ पर बड़ी कार्यवाही.. दो आरोपियों से 17 लाख की नशीली...

नशीली दवाओ पर बड़ी कार्यवाही.. दो आरोपियों से 17 लाख की नशीली दवाएँ और इंजेक्शन जप्त…

अंबिकापुर। सरगुजा की कोतवाली पुलिस को नशीली दवाओं और इंजेक्शनों के बड़े ज़ख़ीरे को आरोपियों के साथ पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद दो अलग अलग कार्यवाहियों में कुल सत्रह लाख की नशीली दवाओं और इंजेक्शनों की खेप बरामद की है। पुलिस ने प्रकरण में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
सरगुजा कप्तान टी आर कोशिमा ने बताया


“नशीली दवाओं और इंजेक्शनों पर लगातार कार्यवाही जारी है, सूचना मिली कि बिहार से शिवशंकर बरनवाल उर्फ पप्पू नशीली दवाओं और इंजेक्शनों की बिक्री सरगुजा इलाक़े में करता है,पप्पू दवाओं और इंजेक्शनों की खेप लेकर अंबिकापुर आया हुआ था उससे 14 लाख की नशीली दवाओं और इंजेक्शनों बरामद हुआ है, जबकि दूसरी कार्यवाही नवागढ में हुई है जहां से छोटू उर्फ़ मोहम्मद उसैद के पास से तीन लाख रुपये की नशीली दवाओं और इंजेक्शनों की खेप पकड़ी गई है”
जो दवाएँ और इंजेक्शनों को पकड़ा गया है, उनमें बुप्रेनाफिन रेक्सोजेसिक इंजेक्शन,पेन्टाजोकाईन इंजेक्शन,इविल,ट्रामाडोल स्पाश,ट्रामाडोल विन्सस्पास्मो टेबलेट और ऐलप्राजोलेम टेबलेट शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular