Wednesday, April 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : अवैध रूप से इमारती लकड़ियों के भंडारण पर दो आरक्षक...

कोरबा : अवैध रूप से इमारती लकड़ियों के भंडारण पर दो आरक्षक निलंबित..पुलिस कप्तान ने जारी किया आदेश…

  • वन विभाग ने छापा मारकर शासकीय आवास से जप्त की हैं लकड़ियां और फर्नीचर

कोरबा। पुलिस विभाग के शासकीय आवास में इमारती महत्व की बड़े पैमाने पर लकड़ियों को अवैध रूप से रखने एवं वन विभाग द्वारा छापा मारकर इनकी जब्ती की कार्रवाई उपरांत दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने आरक्षकों के इस कृत्य को अनैतिक मानते हुए आरक्षक क्रमांक 799 दिनेश कुमार बांधे एवं आरक्षक क्रमांक 839 बलराम सिंह कंवर दोनों पदस्थ थाना करतला के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की है।

निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय रक्षित केंद्र कोरबा रहेगा। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से इस तरह के अनैतिक कार्य में लिप्त पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गई है। याद रहे एक दिन पहले ही सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ आरक्षक रामखिलावन डहरिया को दूसरे की पत्नी को अपना बनाकर रखने व अवैध संबंध की गंभीर शिकायत पर निलंबित किया गया है। 48 घंटे के भीतर निलंबन की यह तीसरी कार्यवाही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular