Saturday, April 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ : मैनेजर रात में बैंक के अंदर मना रहा था शराब...

छत्तीसगढ़ : मैनेजर रात में बैंक के अंदर मना रहा था शराब पार्टी ; पुलिस ने दबिश देकर रंगे हाथों पकड़ा…

सूरजपुर : जिले के भैयाथान स्थित सहकारी बैंक का मैनेजर रात में शराब पार्टी मना रहा था। पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस को कई खाली शराब के बोतल मिली, लेकिन और शराबी लोग पकड़ में नहीं आए। बताया गया है कि पुलिस रोड पेट्रोलिंग भैयाथान, हर्रापारा, कराकोटी की ओर रवाना हुई थी कि पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि सहकारी बैंक भैयाथान का बैंक मैनेजर जगदीश कुशवाहा शराब पी रहा है। इस पर बैंक में पुलिस ने रेड किया। जहां पुलिस के मुताबिक मैनेजर सहकारी बैंक में शराब पीते मिला, जिसके कब्जे से शराब बरामद की गई। इसके अलावा एक खाली गिलास तथा अन्य सामग्री मिली। मैनेजर सलका निवासी आरोपी जगदीश कुशवाहा 40 वर्ष का मेडिकल कराया गया। जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया।

धान के कोचिया देते हैं शराब पार्टी
बताया गया है कि बैंक में धान के कोचिया इस तरह की शराब पार्टी देते हैं। ऐसा इसलिए कि बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों के नाम पर कोचिया धान बेचने के बाद किसानों के खाता से पैसा आहरित करते हैं। इसके लिए कोचिया आहरण फार्म में किसानों का हस्ताक्षर कराकर उसे बैंक में देते हैं और किसानों के गए बिना ही पैसा दे देते हैं। वहीं इन दिनों जब किसान न्याय योजना के तहत पैसा आ रहा है तो उसका आहरण और ट्रांसफर भी इसी तरह कोचिया करा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular