Saturday, April 20, 2024
Homeदेश-विदेशकोरोना का कहर: कनाडा के सबसे बड़े शहर में लगने जा रहा...

कोरोना का कहर: कनाडा के सबसे बड़े शहर में लगने जा रहा 28 दिनों का Lockdown

लॉकडाउन के दौरान फार्मेसी और किराने के सामान की दुकानें और स्‍टोर्स 50 प्रतिशत की क्षमता पर चालू रहेंगे. लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के साथ स्कूल खुले रहेंगे. 

टोरंटो: कनाडा के प्रमुख शहर टोरंटो में सोमवार से लॉकडाउन लगने जा रहा है. ओंटारियो के प्रीमियर डौग फोर्ड ने आज घोषणा की कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते शहर में 28 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. 

इसके तहत शहर में इनडोर निजी समारोहों पर प्रतिबंध होगा. सरकार ने जिम, सलून और कसिनो बंद करने के साथ-साथ कहीं भी 10 लोगों के मिलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

फोर्ड ने कहा, ‘हम पूरे प्रांत में लॉकडाउन नहीं लगा सकते हैं इसलिए हम टोरंटो और पील में लॉकडाउन स्तर के प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई कर रहे हैं. इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हमें निर्णायक कार्रवाई करना बहुत जरूरी है.’ 

स्‍कूल खुले रहेंगे 
लॉकडाउन के दौरान फार्मेसी और किराने के सामान की दुकानें और स्‍टोर्स 50 प्रतिशत की क्षमता पर चालू रहेंगे. लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के साथ  स्कूल खुले रहेंगे. रेस्तरां और बार में ग्राहकों को सर्व करने की अनुमति नहीं होगी. फोर्ड ने लोगों से स्‍थानीय व्यवसायों को समर्थन देने की अपील करते हुए इन्‍हीं से खरीददारी करने का आग्रह किया है. 

टोरंटो में मामले 1 लाख के पार  
टोरंटो में कोविड-19 मामलों की संख्‍या 1 लाख को पार कर चुकी है. ऐसी स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) ने नागरिकों से इस सप्‍ताहांत में दोस्‍तों से न मिलने, जन्‍मदिन या अन्‍य डिनर पार्टी न करने की सलाह दी है. कुछ समय पहले ही ट्रूडो ने कहा था, ‘सामान्य क्रिसमस का तो सवाल ही नहीं उठता है.’ 

कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पूरे देश में बड़े पैमाने पर संक्रमण फैल रहा है, हमें मामलों की संख्‍या और अस्‍पतालों पर बोझ बढ़ने का बड़ा खतरा है.’ 

बता दें कि कनाडा में अब तक  3,17,000 कोरोना वायरस मामले और 11,273 मौतें दर्ज हो चुकी हैं. पिछले 7 दिनों में तो रोजाना यहां 4,800 मामले और 65 मौतें दर्ज हुईं हैं. पीएम ट्रूडो ने चेतावनी दी है दिसंबर के अंत तक दैनिक मामलों की संख्‍या 60 हजार तक बढ़ सकती है. 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular