Saturday, April 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ : नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में फारेस्ट का स्टेनो गिरफ्तार...पीड़िता...

छत्तीसगढ़ : नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में फारेस्ट का स्टेनो गिरफ्तार…पीड़िता की मां ने थाने में दर्ज करायी थी शिकायत…..

रायपुर । रायपुर पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में फारेस्ट विभाग के कर्मचारी को गिरफतार किया है। मामला माना कैम्प का है आरोपी का नाम जागेश्वर लहरे 43 साल है और माना फारेस्ट काॅलोनी माना बस्ती में रहता है।

घटना 19 नवंबर की है। पीड़िता की मां ने फारेस्ट कर्मचारी के खिलाफ माना थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया था कि उसकी 13 साल की बच्ची के साथ फारेस्ट विभाग में पदस्थ जागेश्वर लहरे ने छेड़छड़ की है। मामले की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी अजय यादव ने आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने इस संबंध में बताया कि आरोपी फारेस्ट विभाग में स्टेनो के पद पर है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ माना थाने में पाक्सो एक्ट, धारा 354 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular