Saturday, April 20, 2024
Homeदेश-विदेशब्रीफकेस में लगे थे सोने के स्क्रू, दुबई से आए तस्कर की...

ब्रीफकेस में लगे थे सोने के स्क्रू, दुबई से आए तस्कर की चलाकी लखनऊ में फेल…

ब्रीफकेस में स्क्रू लगाकर लाया जा रहा था सोना

लखनऊ : चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तस्करी के लिए लाया गया लगभग 10 लाख का सोना पकड़ा गया है. सोने का तस्कर बड़ी चालाकी से इस सोने को ब्रीफकेस में लगे स्क्रू का रूप दे दिया था. ब्रीफकेस को देखने पर लगता था कि ये स्क्रू सामान्य रूप से ब्रीफकेस में लगे हैं. सीमा शुल्क विभाग की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान संख्या FZ 8325 से उतरे एक यात्री के पास से कुल 180.50  ग्राम सोना बरामद किया गया है.

एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते यह सोना पकड़ा गया. कस्टम डिपार्टमेंट की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि यात्री ने सोने को दो काले रंग की ट्राली बैग में स्क्रू के रूप में ढाल कर बैग के नीचे फिट किया था. इन स्क्रू की संख्या 46 थी. एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों की सक्रियता और सघन चेकिंग के चलते यह सोना पकड़ा गया. बरामद किए गए सोने की अनुमानित लागत 9 लाख 54 हजार रुपये है. अब सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत इस सोने को जब्त कर लिया गया है एवं आगे की जांच की जा रही है. 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular