Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई में सेफ...

BCC News 24: CG न्यूज़- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई में सेफ ड्रिंकिंग वॉटर क्लीनिक का लोकार्पण किया

  • 10 हजार लोगों को प्रतिदिन मिल सकेगा आर ओ वाला पानी

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले के भिलाई में सेफ ड्रिंकिंग वाटर क्लीनिक का लोकार्पण किया। वॉटर क्लीनिक के माध्यम से भिलाई की 10 हजार की आबादी को आर ओ युक्त वाटर की सुविधा मिल सकेगी। इस क्लीनिक की क्षमता 25000 लीटर प्रतिदिन की है और प्रत्येक घंटे 5000 लीटर वाटर फिल्टर किया जा सकता है। इसके लिए रिवर्स ऑस्मोसिस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। टीडीएस को मेंटेन करने के लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी का भी उपयोग होगा। जो व्यर्थ का पानी होगा वह गार्डन में यूज हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शुद्ध पेयजल लोगों की बुनियादी आवश्यकता है। इस संबंध में नगरीय क्षेत्रों में सतत इंफ्रास्ट्रक्चर खड़े किए जा रहे हैं और इस दिशा में सेफ ड्रिंकिंग वॉटर क्लीनिक जैसी पहल महत्वपूर्ण साबित होगी। उल्लेखनीय है कि इसका संचालन भारत सेवाश्रम संघ के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान विधायक श्री देवेंद्र यादव ने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से मुख्यमंत्री को जानकारी दी। इस अवसर पर महापौर श्री नीरज पाल सहित अन्य अतिथिगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने भिलाई में सेफ ड्रिंकिंग वॉटर क्लीनिक का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री ने भिलाई में सेफ ड्रिंकिंग वॉटर क्लीनिक का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री ने भिलाई में सेफ ड्रिंकिंग वॉटर क्लीनिक का लोकार्पण किया
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular