Thursday, April 25, 2024
Homeदेश-विदेशराशिफल 27 नवंबर : मिथुन राशिवालों के आय के नए स्रोत बनेंगे,...

राशिफल 27 नवंबर : मिथुन राशिवालों के आय के नए स्रोत बनेंगे, वृश्चिक के शत्रु परास्‍त होंगे, जानें अन्य राशियों का हाल…

ग्रहों की स्थिति 27 नवंबर को-चंद्रमा मेष राशि के हैं। वृषभ राशि में राहु हैं। तुला में बुध और शुक्र हैं। वृश्चिक राशि में सूर्य और केतु हैं। मकर राशि में गुरु और शनि हैं। मंगल अभी भी मीन राशि के बने हुए हैं। ग्रहों की स्थिति अभी भी कल की तरह ही है। बस चंद्रमा मीन से मेष में आ गए हैं। बाकी ग्रहों की स्थिति खराब चल रही है। गुरु और शनि का एक साथ होना बड़ी खराबी है।

राशिफल- मेष-सकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी का योग है। मां से समीपता आएगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम से बेहतर की तरफ है। व्‍यवसाय अच्‍छा है। प्रेम  और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता को लेकर परेशान होंगे। कर्ज की स्थिति आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य ऐसे तो ठीक है लेकिन मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम रहेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक चलती रहेगी। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-आर्थिक मामले सुलझ रहे हैं। रुका धन वापस हो रहा है। कहीं कुछ आमदनी के नए जरिए बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। सफेद वस्‍त्र पहनना या सफेद वस्‍तु पास रखना आपके लिए अच्‍छा होगा।

कर्क-शासन सत्‍ता पक्ष से सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। नौकरी-चाकरी में एक अच्‍छी स्थिति आएगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा चल रहा है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

सिंह-भाग्‍यवश कुछ अच्‍छा हो सकता है। धार्मिक स्थिति बनी रहेगी। यात्रा सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक चलेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा,व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-जीवनसाथी से समीपता आएगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। कुछ अच्‍छा होना है। नवप्रेम का आगमन हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब बहुत अद्भुत चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-शत्रु परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। केसर का तिलक लगाएं।

धनु-भावुक न  बनें। थोड़ा व्‍यवहारिक होकर चीजों के बारे में सोचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति में भावनाओं में बहकर कुछ झगड़ा कर सकते हैं आप। इसका ध्‍यान रखें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं आप। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-गृहकलह  के संकेत हैं। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी भी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ अच्‍छा हो सकता है। मसूर की दाल किसी गरीब को दान करें या किसी मवेशी को खिलाएं, अच्‍छा होगा।

कुंभ-योजनाएं फलीभूत होंगी। जो आपने डिजाइन किया है उसे कार्यरूप दें। बाकी सब ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन-धनागमन होता रहेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। प्रेम का विकास होगा। स्‍वास्‍थ्‍य का जरूर ध्‍यान रखें क्‍योंकि लग्‍नेश नीच के हो चुके हैं। प्रेम,व्‍यापार अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular