Wednesday, April 24, 2024
Homeदेश-विदेशमुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव ने की आत्महत्या की कोशिश..डिप्रेशन से जुड़ा हुआ...

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव ने की आत्महत्या की कोशिश..डिप्रेशन से जुड़ा हुआ है मामला…

कर्नाटक : एक चौंकाने वाली खबर आयी है. इस घटना की खबर के मिलने के बाद सीएम भी अपने सचिव से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के राजनीतिक सचिव एनआर संतोष ने आत्महत्या की कोशिश की है. बताया गया है कि एनआर संतोष ने नींद की गोली खाकर अपनी जान लेने की कोशिश की है. उन्हें बेंगलुरू के रमैया मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची. एनआर संतोष, ऑपरेशन कमल के दौरान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के सहयोगी रहे हैं. उन्होंने राज्य में ऑपरेशन कमल के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला डिप्रेशन का बताया गया है.

सीएम येदियुरप्पा ने इस पूरे मामले में अपनी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा है कि उन्हें इस घटना के पीछे के कारणों की कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि मैं उनके परिवार के सदस्यों से बात करूंगा. मुझे नहीं पता है कि उन्होंने नींद की गोली खाकर खुद की जान लेने की कोशिश क्यों की है. उनकी हालत अभी स्थिर है. चिंता की कोई बात नहीं है. सचिव एनआर संतोष, सीएम येदियुरप्पा के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं. संतोष को इसी साल मई में येदियुरप्पा के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular