Thursday, April 18, 2024
Homeबीजापुरछत्तीसगढ़: आईईडी डिफ्यूज करते वक्त हुआ धमाका, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट समेत...

छत्तीसगढ़: आईईडी डिफ्यूज करते वक्त हुआ धमाका, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट समेत तीन जवान घायल

आईईडी धमाके में घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है।

  • सुकमा जिले के किस्टाराम थाना इलाके में हुआ हादसा
  • सर्चिंग पर निकले थे सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवान

सुकमा/ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सल साजिश की वजह से सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए। रविवार की सुबह जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसकी चपेट में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट और 2 जवान आ गए। घायल जवानों को रायपुर इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना सुकमा के किस्टाराम थाना इलाके के पलोड़ी कैंप के पास हुई है। जवान सर्चिंग पर थे तभी उन्हें नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी मिला। इसे निकालते वक्त अचानक इसमें जोरदार धमाका हो गया।

जो जवान इस बम को डिफ्यूज करने का काम कर रहे थे वह सीधे इसकी चपेट में आ गए। सीआरपीएफ की 208 कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट विकास कुमार और उनके दो सहयोगी जवान इस ब्लास्ट में बुरी तरह से घायल हो गए हैं। फिलहाल इस इलाके की सर्चिंग की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular