Thursday, April 25, 2024
Homeबीजापुरफर्जी जाति प्रमाण पत्र : फॉरेस्ट के दो अफसर का अटैचमेंट, अब...

फर्जी जाति प्रमाण पत्र : फॉरेस्ट के दो अफसर का अटैचमेंट, अब होगी जांच..

  • पीसीसीएफ ने दोनों अफसरों के खिलाफ मिली शिकायतों के आधार पर यह आदेश जारी किया है, पढ़िए पूरी खबर-

दंतेवाड़ा। फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर सालों से वन विभाग में नौकरी करने वाले वर्तमान में गीदम रेंजर सुखदास नाग और बारसूर रेंज में पदस्थ डिप्टी रेंजर मोहनदास मानिकपुरी छानबीन में लपेटे में आये हैं। दोनों अधिकारियों को प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर आगामी जांच तक डीएफओ ऑफिस दंतेवाड़ा में अटैच कर दिया है।

आदेश के मुताबिक, सुखदेव नाग वनपरिक्षेत्र पाल माहरा जाति (अनुसूचित जाति) को विधिसंगत नही पाये जाने के कारण निरस्त किया गया है। इस आदेश विरुद्ध रेंजर ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर कर रखी है। जिसमें कोर्ट ने आगामी आदेश तक रेंजर के विरुद्ध कोई ठोस कदम नही उठाने का निर्णय दिया है। इसी तरह से डिप्टी रेंजर मोहनदास मानिकपुरी के जाति प्रमाणपत्र दस्तावेज भी सामान्य प्रशासन विभाग की छानबीन में फर्जी पाये गये है। इन्हें भी डीएफओ ऑफिस में जांच तक अटैच कर दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular