Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: प्रशासन ने स्थापित किया लौह तत्व निवारक संयंत्र, ग्राम गहनिया के...

कोरबा: प्रशासन ने स्थापित किया लौह तत्व निवारक संयंत्र, ग्राम गहनिया के निवासियों को मिलने लगा आयरन मुक्त पानी…

  • , 216 ग्रामवासी हो रहे लाभान्वित


कोरबा/ विकासखंड कोरबा के ग्राम पंचायत बेला में आश्रित ग्राम गहनिया के लोगों को अब आयरन मुक्त पेयजल मिलने लगी है। ग्राम गहनिया में कभी हैंडपंप से लौहयुक्त पानी आने के कारण आयरन की अधिकता से ग्रामीणों में कई प्रकार की बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ था। साथ ही हैंडपंप से निकलने वाले पानी का रंग भी मटमैला हो जाता था। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम में पेयजल स्त्रोतों में लौह तत्व की अधिकता के करण पेयजल की समस्या का उल्लेख ग्रामवासियों द्वारा किया गया। कलेक्टर श्रीमती कौशल के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गहनिया के पेयजल स्त्रोंतों के नमूनों का परीक्षण प्रयोगशाला में कराया गया। जल परीक्षण करने पर जल स्त्रोत में लौह तत्व की मात्रा 2.69 मिलीग्राम प्रति लीटर पाया गया। पेयजल में इसकी मात्रा एक मिलीग्राम प्रतिलीटर से अधिक होने पर मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम गहनिया के पेयजल को अधिक लौह तत्व से मुक्त करने के लिए लौह तत्व निवारक संयंत्र स्थापना की जरूरत बताई गई। लौह तत्व निवारक संयंत्र स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास संस्थान से आठ लाख 42 हजार रूपए की राशि जारी की गई। विभाग द्वारा इस राशि से लौह तत्व निवारक संयंत्र स्थापना का कार्य पूरा कर ग्राम में गुणवत्ता युक्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया। इस संयंत्र की स्थापना से ग्राम गहनिया की 216 आबादी लाभान्वित हो रही है। संयंत्र स्थापना से गुणवत्ता युक्त पेयजल मिलने से स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होने एवं पेयजल में स्वाद आने से ग्रामीणजन खुश हैं। शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए ग्रामवासी जिला प्रशासन का आभार भी जता रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular